Delhi election 2025: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर AAP ने फ‍िर खेला अमानतुल्लाह पर दांव

1977 से लेकर 2020 तक इस ओखला विधानसभा में 9 बार विधायकों को चुना है जिसमें सबसे ज़्यादा कांग्रेस ने 5 बार इस सीट पर जीत हासिल की तो वहीं आम आदमी पार्टी ने 2015 से 2020 तक जीत हासिल की थी. ओखला विधानसभा पर बीजेपी ने एक बार भी जीत हासिल नहीं की.

1977 से लेकर 2020 तक इस ओखला विधानसभा में 9 बार विधायकों को चुना है जिसमें सबसे ज़्यादा कांग्रेस ने 5 बार इस सीट पर जीत हासिल की तो वहीं आम आदमी पार्टी ने 2015 से 2020 तक जीत हासिल की थी. ओखला विधानसभा पर बीजेपी ने एक बार भी जीत हासिल नहीं की.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
aap again bets on amanatullah on okhla assembly seat

Delhi election 2025: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर AAP ने फ‍िर खेला अमानतुल्लाह पर दांव Photograph: (social media )

Delhi election 2025: आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अमानतुल्लाह पर अपना दांव खेला है जबकि बीजेपी ने ओखला से मनीष चौधरी को टिकट दिया है. 1977 से लेकर 2020 तक इस ओखला विधानसभा में 9 बार विधायकों को चुना है जिसमें सबसे ज़्यादा कांग्रेस ने 5 बार इस सीट पर जीत हासिल की तो वहीं आम आदमी पार्टी ने 2015 से 2020 तक जीत हासिल की थी. ओखला विधानसभा पर बीजेपी ने एक बार भी जीत हासिल नहीं की.

Advertisment

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला खान को 1 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 58 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस से परवेज हाशमी को लगभग 5 हज़ार वोट ही हासिल हो पाए थे. 

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: BJP ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी ल‍िस्‍ट की जारी, यहां देखें नाम

2015 में कुछ इस तरह था ओखला व‍िधानसभा का समीकरण 

इसके अलावा 2015 में भी कुछ ऐसे ही हालात ओखला विधान सभा में देखने को मिले थे. आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला खान को 104,271 वोट मिले थे तो भाजपा के ब्रह्म सिंह को 39,739 वोट मिले थे.कांग्रेस के आसिफ मुहम्मद खान को 20,135 वोट मिले थे. 

ओखला व‍िधानसभा में आते हैं यह इलाके 

ओखला क्षेत्र पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. ओखला विधानसभा में मदनपुर खादर गांव, खिजराबाद गांव, जसोला गांव, आली गांव और तैमूर नगर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: UP Bypoll: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर BJP ने खोले पत्ते, जानें चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी घोषित करने की वजह

5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें क‍ि द‍िल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इससे पहले दिल्ली में 2020 के व‍िधान सभा चुनाव में 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को साल 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों पर जीत म‍िली थी.

Delhi News election news Delhi elections Delhi news in hindi Election News Hindi arvind kejriwal new delhi news Delhi election Delhi news latest Delhi Election Commission aap delhi news Delhi News Alert delhi election 2020 Delhi Election updates Delhi Election live Delhi Election News Delhi News Today delhi news today in hindi 2015 Delhi Elections state News in Hindi Delhi Election 2025
      
Advertisment