Delhi Assembly Election 2025: BJP ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी ल‍िस्‍ट की जारी, यहां देखें नाम

Delhi Assembly Election BJP की केन्द्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इन 29 नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

Delhi Assembly Election BJP की केन्द्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इन 29 नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Delhi assembly election 2025

भाजपा ने #DelhiElections2025 के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की Photograph: (Social Media )

Delhi assembly election 2025 : आख‍िर काफी इंतजार के बाद बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर ही दी. कल से ही इस बात के कयास लग रहे थे क‍ि द‍िल्‍ली व‍िधान सभा चुनावों के ल‍िए बीजेपी कभी भी ल‍िस्‍ट जारी कर सकती है. इस ल‍िस्‍ट में कई नाम चौंकाने वाले हैं. बीजेपी ने द‍िल्‍ली की 70 सीटों में से पहली ल‍िस्‍ट में 29 कैंड‍िडेट का नाम घोष‍ित क‍िया था. आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर प्रत्‍याशी घोष‍ित कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस ने 48 प्रत्‍याश‍ियों के नाम घोष‍ित क‍िए हैं.

Advertisment

BJP की केन्द्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इन 29 नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे क‍ि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी के कस्तूरबा नगर से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी तो वहीं सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ग्रेटर कैलाश से शिखा राय पर बीजेपी एक बार फिर से दांव की बात हो रही थी. लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा का ट‍िकट कटकर नितिन त्यागी को मिल सकता है तो वहीं, करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट को बीजेपी फिर से मौका देने की बात हो रही थी. लेक‍िन कयासों से अलग बीजेपी की दूसरी ल‍िस्‍ट आई ज‍िसमें करावल नगर से कप‍िल म‍िश्रा को ट‍िकट द‍िया गया. इस तरह बीजेपी ने 70 में से 58 नामों की घोषणा कर दी है. अभी भी 12 नाम बाकी हैं जबक‍ि नामांकन भरने के अब कुछ ही द‍िन रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: Amritsar: CCTV में द‍िखा Live Murder, सुनारों में हो गया था व‍िवाद 

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा चुनावों के आंकड़ें 

बता दें क‍ि दिल्ली में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने क‍िया. यहां एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी हो जाएगी. इससे पहले दिल्ली में 2020 के व‍िधान सभा चुनाव में 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को साल 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों पर जीत म‍िली थी. बता दें क‍ि 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें:  Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी की दूसरी ल‍िस्‍ट पर हुआ मंथन, नूपुर शर्मा के नाम पर हुई चर्चा!

delhi Delhi elections bjp second list BJP Second List latest News BJP Second List Update BJP second list of candidates bjp second list news Delhi election Delhi Election Commission Bjp Delhi Election Campaign Delhi Election 2025
Advertisment