/newsnation/media/media_files/2025/01/10/CvjLZYc4l9UPGsXkQBN4.png)
delhi assembly election 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर चल रहा मंथन, चौंका सकता है नूपुर शर्मा का नाम Photograph: (Social media )
Delhi assembly election 2025: दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा CEC की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अन्य नेता शामिल हुए. इस बैठक में संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी दूसरी लिस्ट की घोषणा कर सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दिल्ली की सभी सीटों पर चर्चा तो हुई लेकिन कुछ सीटों पर नाम तय न हो पाने की हालत में अभी लिस्ट को होल्ड कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी के कस्तूरबा नगर से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी तो वहीं सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ग्रेटर कैलाश से शिखा राय पर बीजेपी एक बार फिर से दांव की बात हो रही थी. लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा का टिकट कटकर नितिन त्यागी को मिल सकता है तो वहीं, करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट को बीजेपी फिर से मौका देने की बात हो रही थी.
#WATCH दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा CEC की बैठक चल रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा और अन्य नेता शामिल हुए। pic.twitter.com/nyQgJ8xdl8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2025
चौंका सकता है नुपूर शर्मा का नाम
इन सबमें एक नाम सबको चौंका सकता है और वह है नूपुर शर्मा का. सूत्रों के अनुसार, बाबरपुर से गोपाल राय के खिलाफ नूपुर शर्मा के नाम पर चर्चा चल रही थी. बीजेपी ने दिल्ली की 70 सीटों में से पहली लिस्ट में 29 कैंडिडेट का नाम घोषित किया था. आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस ने 48 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में 22 जनवरी को हुई थी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा ...11 जनवरी को यूपी सरकार मना रही वर्षगांठ
दिल्ली विधानसभा चुनावों के आंकड़ें
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया. यहां एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी हो जाएगी. बता दें कि 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं. इससे पहले दिल्ली में 2020 के विधान सभा चुनाव में 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को साल 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों पर जीत मिली थी.