Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में दोषी को उम्रकैद की सजा, जीवनभर जेल में रहेगा संजय रॉय

Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में सोमवार को कोर्ट ने सजा का एलान किया. सियालदाह कोर्ट ने दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में सोमवार को कोर्ट ने सजा का एलान किया. सियालदाह कोर्ट ने दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Sanjay Roy Kolkata Case

कोलकाता कांड के दोषी को उम्रकैद Photograph: (Social Media)

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर मामले में सोमवार को सियालदाह कोर्ट ने सजा का एलान कर दिया. कोर्ट ने मामले के दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अब संजय रॉय को पूरी उम्र जेल में रहना पड़ेगा. इससे पहले सियालदह कोर्ट ने शनिवार को संजय को कोलकाता मामले में दोषी करार दिया था. हालांकि सीबीआई ने संजय रॉय को फांसी देने की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

Advertisment

50 हजार का लगाया जुर्माना

पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास के साथ 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ ही सियालदह अदालत के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने कहा कि यह दुर्लभतम मामला नहीं है. पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये और पीड़िता की मौत पर 7 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, मानहानि मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक

सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में चलती रहेगी जांच

बता दें कि इससे पहले 18 जनवरी को ही न्यायाधीश ने  स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में अधिकतम सजा 'मृत्युदंड' और न्यूनतम सजा आजीवन कारावास हो सकती है. रेप और हत्या के अपराध के मामले में संजय रॉय के खिलाफ सजा की प्रक्रिया आज (20 जनवरी) को पूरी हो गई. हालांकि सबूतों से छेड़छाड़ और बदलाव के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच अभी भी चलती रहेगी.

ये भी पढ़ें: US Shooting: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की हत्या, वॉशिंगटन में मारी गोली

CBI के वकील ने दी कोर्ट में ये दलील

कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि, हमने सबूत पेश किए हैं. हमने  कानून के हिसाब से काम किया. वकील ने आगे कहा कि, "पीड़िता 36 घंटे ड्यूटी पर थी, वर्कप्लेस पर उसके साथ रेप हुआ और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. वो एक मेधावी छात्रा थी. पीड़िता के पारिवारिक वकील ने कहा कि, "सबूतों के आधार पर उस रात की घटना के बारे में सभी बातें साफ होती है. कई बार बहस के बाद भी आरोपी की बेगुनाही साबित नहीं हुई है.'

west bengal news state news state News in Hindi West Bengal News in hind Kolkata doctor rape murder case Kolkata Rape Murder Case Kolkata Doctor Rape
      
Advertisment