राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, मानहानि मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक

Rahul Gandhi: मानहानि के एक मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को बड़ी राहत मिल गई. जिसके तहत शीर्ष कोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी. ये मामला केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई एक टिप्पणी का है.

Rahul Gandhi: मानहानि के एक मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को बड़ी राहत मिल गई. जिसके तहत शीर्ष कोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी. ये मामला केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई एक टिप्पणी का है.

author-image
Suhel Khan
New Update
rahul gandhi  Supreme Court

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत Photograph: (Social Media)

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई. दरअसल, राहुल गांधी को मानहानि मामले में शीर्ष अदालत से राहत मिली. जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी. बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने चायबासा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लेकर टिप्पणी की थी. जिसे लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था.

Advertisment

निकली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने गांधी की अपील पर झारखंड सरकार और बीजेपी नेता को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है. हालांकि, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है. अदालत ने राज्य सरकार और शिकायतकर्ता नवीन झा को नोटिस जारी कर राहुल गांधी की याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें झारखंड उच्च न्यायालय के फरवरी 2024 के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG Live Streaming: भारत-इंग्लैंड के बीच कहां देख सकेंगे पहला T20I मैच, यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी डीटेल

राहुल गांधी की ओर से पेश हुए सिंघवी

कांग्रेस सांसद की ओर से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि मामला तीसरे पक्ष द्वारा दायर किया गया था, जो मानहानि के अपराध के तहत कानूनी रूप से गैर-अनुमति योग्य है. वहीं इस इस मामले में बार और बेंच ने सुनवाई के दौरान सिंघवी के सवाल का हवाला देते हुए कहा कि, "यदि आप पीड़ित व्यक्ति नहीं हैं, तो आप शिकायत की प्रॉक्सी फाइलिंग कैसे कर सकते हैं?" 

ये भी पढ़ें: Donald Trump: शपथ लेते ही सबसे पहले ये फैसले लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, अवैध आव्रजन-सीमा सुरक्षा होगी प्राथमिकता

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, केंद्रीय मंत्री अमित शाह को हत्यारा कहने वाले बयान पर बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने इस मामल में केस दर्ज कराया था. बीजेपी कार्यकर्ता नवीन झा ने शाह के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए 2019 में गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले को निरस्त करने से झारखंड हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया था. 2019 में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने चाईबासा में अपने एक सार्वजनिक भाषण के दौरान कथित तौर पर शाह के लिए 'हत्यारा' शब्द का इस्तेमाल किया था.

ये भी पढ़ें: J&K Encounter: सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका

rahul gandhi Supreme Court national news Defamation Case National News In Hindi defamation case Notice
      
Advertisment