/newsnation/media/media_files/2025/01/20/s1KIGOg4N9v8wJd4sUDu.jpg)
सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ Photograph: (Social Media)
Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई. हालांकि, इस मुठभेड़ में अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि बारामूला जिले के सोपोर में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई के चलते आतंकियों ने गोलीबारी रोक दी. फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
रविवार को शुरू हुआ था ऑपरेशन
अधिकारियों को मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके के जलूरा गुज्जरपति क्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था. जो सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है और आतंकी रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों के घेर लिया है. जिनकी तलाश की जा रही है.
VIDEO | J&K: An encounter broke out between security forces and terrorists in Sopore, Baramulla district.#JammuandKashmirpic.twitter.com/OVIpkrYIsf
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2025
अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को इलाके में घेराबंदी की गई थी, क्योंकि इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने के सूचना मिली थी. जिसका पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई. हालांकि अभी तक इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: Gaza Ceasefire: हमास की कैद से आजाद हुईं तीन बंधक महिलाएं, परिजनों से मिलकर छलक पड़े आंसू
#WATCH | J&K | CASO (Cordon and Search Operations) launched by Police & SFs continues in Zaloora, Sopore. A hideout was busted yesterday where fire was observed from inside, the area has been cordoned off.
— ANI (@ANI) January 20, 2025
(Visuals of the area, deferred by unspecified time) pic.twitter.com/fteb1xrVFw
पिछले साल 8 नवंबर को सोपोर हुई थी मुठभेड़
बता दें कि इससे पहले भी सोपोर में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. 8 नवंबर 2024 को सोपोर के पानीपोरा इलाके में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. उसके बाद घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद समेत अन्य आपत्तिजनकर सामग्री बरामद की थी.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Wife Himani More: क्या करती हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी? खेल की दुनिया से है गहरा रिश्ता