Neeraj Chopra Wife Himani Mor: क्या करती हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी? खेल की दुनिया से है गहरा रिश्ता

Who is Neeraj Chopra's Wife Himani Mor: नीरज चोपड़ा भी अब मैरिड एथलीट्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. तो आइए जानते हैं की उनकी पत्नी हिमानी मोर क्या करती हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Neeraj Chopra Wife Himani More

Who is Neeraj Chopras Wife Himani More

Who is Neeraj Chopras Wife Himani Mor: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शादी रचा ली है. नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर सभी को चौंकाकर रख दिया, क्योंकि इससे पहले तक शादी की किसी को भनक भी नहीं थी. इसके बाद से ही हर कोई ये जानना चाहता है की नीरज की वाइफ कौन हैं और वो क्या करती हैं? तो आइए आपको इन सारी चीजों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

Neeraj Chopras ने शेयर की फोटोज

स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने रविवार की रात को अपनी शादी की तस्वीरें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैंस को अपनी शादी की जानकारी दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.''

नीरज की शादी एक डेस्टिनेशन वेडिंग है, जो हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुई. नीरज की शादी में सिर्फ करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कैप्शन के जरिए अपनी वाइफ का नाम भी बताया. नीरज की वाइफ का नाम हिमानी है. हालांकि वो क्या करती हैं, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

क्या करती हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ?

नीरज चोपड़ा की दुल्हन की बात करें, तो हिमानी भारत की पूर्व प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने 2017 में ताइवान में हुई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. हिमानी टेनिस में जूनियर लेवल में वो भारत की नंबर-2 खिलाड़ी रह चुकी हैं. 2018 में भारत में वुमेन्स सिंगल्स में उनकी बेस्ट रैंकिंग 42 और डबल्स में 27 रही है.
हालांकि, हिमानी अब अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहती हैं. खबरों की मानें, तो वह मौजूदा समय में मैसाचुसेट्स स्थित मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में मास्टर्स कर रही हैं. मैसाचुसेट्स के एमहर्स्ट कॉलेज की वुमेन्स टीम के साथ काम करती हैं.
लव मैरिज है या अरेंज मैरिज?
Neeraj Chopra सोनीपत के हैं और उनकी दुल्हन भी सोनीपत से ही हैं. जी हां, हिमानी मोर सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल से पढ़ीं हैं. हालांकि, आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाने माने कॉलेज मिरांडा हाउस से की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो अमेरिका चली गईं. लेकिन, अब तक ये पता नहीं चल पाया है की दोनों की शादी अरेंज है या फिर लव.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: वानखेड़े की 50वीं सालगिरह पर रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल, ऐसे दिया रवि शास्त्री को सम्मान, देखें Video

Himani More cricket news in hindi sports news in hindi
      
Advertisment