Rohit Sharma: वानखेड़े की 50वीं सालगिरह पर रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल, ऐसे दिया रवि शास्त्री को सम्मान, देखें Video

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व दिगग्ज रवि शास्त्री समेत कई खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान रोहित ने शास्त्री को सम्मान दिया.

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व दिगग्ज रवि शास्त्री समेत कई खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान रोहित ने शास्त्री को सम्मान दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Ravi Shastri

Rohit Sharma: वानखेड़े की 50वीं सालगिरह पर रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल (Social Media)

Rohit Sharma: मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम आज स्टार खिलाड़ियों से सजा था. वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी स्टेज पर नजर आई. वानखेड़े के कार्यक्रम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान रोहित के एक अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है.

Rohit Sharma ने रवि शास्त्री का बढ़ाया मान

Advertisment

दरअसल, वानखेड़े की 50वीं सालगिरह के कार्यक्रम की शुरुआत में सचिन और सुनील गावस्कर समेत कुछ दिग्गज स्टेज पर बैठे थे. इन दोनों के पास दो कुर्सियां खाली थीं, लेकिन फिर भी रवि शास्त्री इनसे दूर किनारे पर बैठे थे. इस दौरान रोहित पहुंचे और उन्होंने शास्त्री से स्टेज के बीच बैठने का का अनुरोध किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है फैंस रोहित शर्मा की खुब तारीफ कर रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर क्या बोले रोहित

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. रोहित ने कहा, ''हम हमारा बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. आईसीसी ट्रॉफी में भारत की ओर से खेलना हमेशा से सपना रहा है. हम एक और सपना साकार करेंगे. मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो पूरा देश हमारे साथ होगा. हम वानखेड़े में ट्रॉफी को फिर से वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.''

यह भी पढ़ें:  Neeraj Chopra Marriage: भारतीय स्टार एथलीट नीरच चोपड़ा ने की शादी, जानें किसके साथ लिए सात फेरे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: पंजाब किंग्स को मिल सकता है पहला ट्रॉफी, लगातार तूफानी पारी खेल रहा टीम का सबसे खतरनाक खिलाड़ी

cricket news in hindi Rohit Sharma ravi shastri wankhede stadium
Advertisment