/newsnation/media/media_files/2025/01/19/7rq1BFnNeBw0hlGWKtAq.jpg)
Neeraj Chopra Marriage: भारतीय स्टार एथलीट नीरच चोपड़ा ने की शादी (Social Media)
Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. नए साल की शुरुआता में उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया. नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. ओलंपिक विजेता की शादी में उनके करीबी दोस्तों के साथ रिश्तेदार ही शामिल हुए. नीरज की शादी की चर्चा काफी वक्त पहले से चल रही थी, लेकिन इस पर अब मुहर लग गई है. नीरज ने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की है.
Neeraj Chopra ने फोटो शेयर कर दी जानकारी
नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरों को एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.'' नीरज की शादी में सिर्फ करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कैप्शन के जरिए अपनी वाइफ का नाम भी बताया. नीरज की वाइफ का नाम हिमानी है. हालांकि वो क्या करती हैं, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। 🙏
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 19, 2025
Grateful for every blessing that brought us to this moment together. Bound by love, happily ever after.
नीरज ♥️ हिमानी pic.twitter.com/OU9RM5w2o8
नीरज की शादी की काफी वक्त से थी चर्चा
नीरज चोपड़ा की शादी की चर्चा काफी वक्त से चल रही थी. पेरिस ओलंपिक के बाद भी उनसे कई बार इंटरव्यू में शादी को लेकर सवाल किया जा चुका था. लेकिन इस पर उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी. इतना ही नहीं नीरज कभी भी अपनी होने वाली जीवन साथी को लेकर खुलासा नहीं किया. अब उन्होंने चुपचाप शादी कर ली है.
भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीत चुके हैं नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. नीरज भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 में भी गोल्ड जीता था. वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी गोल्ड अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स को मिल सकता है पहला ट्रॉफी, लगातार तूफानी पारी खेल रहा टीम का सबसे खतरनाक खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ईडन गार्डन में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? जानें यहां आखिरी बार कब हारा था भारत