Gaza Ceasefire: हमास की कैद से आजाद हुईं तीन बंधक महिलाएं, परिजनों से मिलकर छलक पड़े आंसू

Gaza Ceasefire: हमास ने युद्ध विराम के समझौते के तहत रविवार को तीन बंधक महिलाओं को रिहा कर दिया. इन महिलाओं की तस्वीरें इजराइली सेना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है. 471 दिनों के बाद परिवार से मिलकर ये महिलाओं भावुक हो गईं.

Gaza Ceasefire: हमास ने युद्ध विराम के समझौते के तहत रविवार को तीन बंधक महिलाओं को रिहा कर दिया. इन महिलाओं की तस्वीरें इजराइली सेना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है. 471 दिनों के बाद परिवार से मिलकर ये महिलाओं भावुक हो गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Israeli Hostage

हमास की कैद से आजाद हुईं तीन इजराइली महिलाएं Photograph: (X@IDF)

Gaza Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच गाजा में चल रही जंग युद्ध विराम के चलते थम गई है. रविवार को युद्ध विराम का पहला चरण शुरू हुआ. पहले दिन हमास ने तीन बंधक महिलाओं को रिहा कर दिया. 471 दिनों बाद अपने परिवार से मिलकर ये महिलाओं भावुक हो गईं और उनके आंसू झलक पड़े. इजराइली सुरक्षा बलों ने इन महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें परिवार से मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती है.

Advertisment

तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ युद्ध विराम

इजराइल और हमास के बीच हुए युद्ध विराम के समझौते के तहत युद्ध विराम का पहला चरण रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे शुरू होना था, लेकिन ये तय समय से तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ. क्योंकि हमास की ओर से इजराइल को हिरा करने वाले बंधकों की सूची नहीं दी गई. जिसके चलते इजराइली सेना ने युद्ध विराम लागू होने से पहले भी गाजा में जमकर बमबारी की. जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा के सिर सजा बिग बॉस का ताज, विवयन को पीछे छोड़ नाम की ट्रॉफी

इन महिलाओं को किया गया आजाद

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इस हमले के बाद हमास के लड़ाके इजराइली इलाके में घुस गए और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया. जिनमें से कई लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी हमास के कब्जे में कई लोग हैं. जिन तीन महिलाओं को 471 दिनों के बाद रविवार को हमास ने आजाद किया उनमें रोमी गोनेन, एमिली दामरी और डोरोन स्टीनब्रेचर का नाम शामिल है. युद्ध विराम के इस समझौते के तहत हमास कुल 33 लोगों को रिहा करेगा. अभी हमास 30 और लोगों को रिहा करेगा.

ये भी पढ़ें: 20 January 2025 Ka Rashifal: इन 4 राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास रहेगा, जानें अन्य का हाल!

परिवार से मिलकर छलके आंसू

हमास की कैद में 471 दिनों तक रहने के बाद रविवार को आजाद हुईं तीन बंधक महिलाएं जैसे ही अपने परिवार से मिलीं, परिजनों के आंसू छलक गए. जिन महिलाओं को हमास ने रिहा किया है उनमें एक बेटी भी है, जो डांस की बहुत शौकीन है. लेकिन 24 साल की रोमी गोनेन की ये खुशी 7 अक्तूबर, 2023 को उस वक्त गम और खौफ में बदल गई.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में चार साल बाद फिर से ट्रंप युग की शुरुआत, पहले से ज्यादा अनुभवी टीम के साथ व्हाइट हाउस में होगी वापसी

जब हमास के हमले के दौरान नोवा उत्सव से भागने के दौरान रोमी को हमास के लड़ाकों ने बंधक बना लिया. रोमी गोनेन के साथ ब्रिटिश-इस्राइली की दोहरी नागरिकता रखने वाली 28 वर्षीय एमिली दामारी और 31 साल की पशु चिकित्सा नर्स डोरोन स्टीनब्रेच को भी हमास ने कल रिहा कर दिया. एमिली दामारी को हमास ने किबुत्ज केफर अजा से बंधक बनाई गई थीं. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'मैंने उससे रिक्वेस्ट की...', सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर होने पर करणवीर मेहरा ने कही ऐसी बात

world news in hindi World News Israel Hamas War Hamas Gaza ceasefire UNSC Gaza ceasefire gaza ceasefire news
      
Advertisment