/newsnation/media/media_files/2025/01/20/036kGDwTbBtaGDbdb0do.jpg)
अमेरिका में फिर से ट्रंप युग की शुरुआत Photograph: (Social Media)
Donald Trump Oath: अमेरिका में चार साल बाद आज से फिर ट्रंप युग की शुरुआत हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप पहले से ज्यादा अनुभवी टीम के साथ अमेरिका की सत्ता संभालने जा रहे हैं और व्हाइट हाउस में वापसी कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप आज यानी सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. पदभार संभालने के साथ ही ट्रंप का एक्शन भी देखने को मिलेगा. क्योंकि व्हाइट हाउस में एंट्री के साथ ही ट्रंप 100 से ज्यादा कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.
अब पहले से ज्यादा अनुभवी टीम
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जब 2017 में अमेरिकी की सत्ता संभाली तब उनके पास राजनीति का कोई अनुभव नहीं था. यही नहीं वह लोगों के लिए भी एक अजनबी जैसे थे. जो अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुआ था कि कोई ऐसा व्यक्ति जिसके पास राजनीति का कोई अनुभव ना हो वह दुनिया के सबसे ताकतवर देश की सत्ता संभाल रहा है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप के पास राजनीतिक अनुभव के साथ एक नई और पहले से ज्यादा अनुभवी टीम भी है. जो एक बार फिर से अमेरिका की सत्ता संभालने जा रही है.
ये भी पढ़ें: 20 January 2025 Ka Rashifal: इन 4 राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास रहेगा, जानें अन्य का हाल!
विदेश मंत्री जयशंकर होंगे शपथ ग्रहण में शामिल
अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में विदेश मंत्री एस. जयशंकर वॉशिंगटन डीसी में मौजूद होंगे. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले अपने चुनावी वादों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगियों में से एक स्टीफन मिलर ने कहा कि इसमें मुख्य रूप से पांच विषय शामिल होंगे. जिसमें दक्षिणी सीमा को सील करना, सामूहिक निर्वासन, महिलाओं के खेल से ट्रांसजेंडर लोगों को रोकना, ऊर्जा अन्वेषण पर प्रतिबंध हटाना और सरकारी दक्षता में सुधार करना शामिल है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बाहर हुए ये 4 कंटेस्टेंट, टॉप 2 में बचे फैंस के ये दो फेवरेट कंटेस्टेंट
#WATCH | Washington DC, USA | At the Make America Great Again (MAGA) Victory Rally, President-elect Donald Trump says, "I will end the war in Ukraine, I will stop the chaos in the Middle East and I will prevent World War 3 from happening - and you have no idea how close we are."… pic.twitter.com/dzWHLlq1A8
— ANI (@ANI) January 20, 2025
विजय रैली में क्या बोले ट्रंप?
राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में एक विक्ट्री रैली (विजय रैली) को संबोधित किया. जिसमें ट्रंप ने कहा कि, 'अमेरिका को फिर से महान बनाना है. मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा, मैं मध्य पूर्व में अराजकता रोक दूंगा और मैं विश्व युद्ध 3 को होने से रोक दूंगा. और आपने ऐसा किया है पता नहीं हम कितने करीब हैं."
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'मैंने उससे रिक्वेस्ट की...', सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर होने पर करणवीर मेहरा ने कही ऐसी बात
#WATCH | Washington DC, USA | At the Make America Great Again (MAGA) Victory Rally, President-elect Donald Trump says, "... We will create the new department of government efficiency headed by Elon Musk..."
— ANI (@ANI) January 19, 2025
Elon Musk says, "... We're looking forward to making a lot of changes.… pic.twitter.com/vFdCDCpdOI
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, "हम एलन मस्क की अध्यक्षता में सरकारी दक्षता का नया विभाग बनाएंगे. एलोन मस्क कहते हैं, हम बहुत सारे बदलाव करने की उम्मीद कर रहे हैं यह जीत शुरुआत है आगे बढ़ने के लिए जो मायने रखता है वह महत्वपूर्ण बदलाव करना है और अमेरिका को आने वाली शताब्दियों के लिए मजबूत बनाने की नींव रखना है अमेरिका को फिर से महान बनाएं."