Bigg Boss 18 से बाहर हुए ये 4 कंटेस्टेंट, टॉप 2 में बचे फैंस के ये दो फेवरेट कंटेस्टेंट

'बिग बॉस 18' आज रात को खत्म हो जाएगा. वहीं इस बार कौन ट्रॉफी जीतता है. ये देखना काफी दिलचस्प होगा. वहीं शो में से अभी तक 4 कंटेस्टेंट बाहर हो गए है और सिर्फ 2 कंटेस्टेंट बचे हुए है.

'बिग बॉस 18' आज रात को खत्म हो जाएगा. वहीं इस बार कौन ट्रॉफी जीतता है. ये देखना काफी दिलचस्प होगा. वहीं शो में से अभी तक 4 कंटेस्टेंट बाहर हो गए है और सिर्फ 2 कंटेस्टेंट बचे हुए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
्िुु

Bigg Boss 18

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' आज रात को खत्म हो जाएगा. वहीं शो में अब केवल दो कंटेस्टेंट बचे हुए है. एक विवयन और दूसरा करणवीर मेहरा बचे है. अब देखना ये होगा कि इन दोनों में से ट्रॉफी कौन लेकर जाएगा. शो में 6 कंटेस्टेंट आए थे. जिसमें से ईशा सिंह, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल शो से बाहर हो गए है. अब घर को अपने दो कंटेस्टेंट मिल चुके है. अब देखना ये होगा कि इनमें से विजेता का ताज किसके सिर पर सजेगा.

Advertisment

ये चारों हुए बेघर

वहीं वोटिंग ट्रेंड्स में इन चारों के नंबर सबसे कम थे. फैंस के मुताबिक ये चारों पहले ही घर से बेघर होने वाले थे. शो में अभी तक सबका डांस परफॉर्मेंस देखने को मिला है. जिसमें उन्होंने ट्विनिंग की हुई है. बता दें कि चौथा एलिमिनेशन रजत दलाल का हुआ है. वहीं खुशी कपूर और जुनैद खान अपनी फिल्म  'लवयापा' का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे है. जहां पर उन्होंने तीसरा एलिमिनेशन किया था. 

आमिर खान और सलमान खान की दोस्ती

इसके अलावा आमिर खान और सलमान खान का याराना भी देखने को मिला है. जहां पर आमिर खान शो में अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म  'लवयापा' का प्रमोशन करने के लिए आए है. दोनों के बीच जमकर दोस्ती भी देखने को मिल रही है. दोनों ने अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के बाइक वाले सीन को भी रीक्रिएट किया.

सलमान ने की आमिर की तारीफ

शो में जुनैद और खुशी ने आमिर खान और सलमान खान का फोन एक्सचेंज किया गया है. जहां पर दोनों ने खूब मस्ती मजाक किया है. जहां पर सलमान खान अपना फोन देने से डर रहे थे. जहां सलमान खान ने बताया कि मैंने अपनी लाइफ से किसी को नहीं निकाला है. मैंने सबको अपनी लाइफ में रखा हुआ है. सलमान ने अपने इंटरव्यू में आमिर खान के काम की तारीफ की थी. उन्होंने बताया कि यह वीडियो मैंने 30 साल बाद देखा है. वहीं सलमान खान बोले कि आमिर ने एक इंटरव्यू में बोला कि सलमान खान के साथ लाइफ में काम नहीं करूंगा. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 से बेघर हुए ये 3 कंटेस्टेंट, जानिए क्या टॉप 3 में हैं आपके फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम

 

Bigg Boss 18 Vivian Dsena eisha singh Chum Darang Karanveer Mehra Bigg Boss 18 House rajat dalal avinash mishra Bigg Boss 18 Grand Finale Bigg Boss 18 Finale BB 18 Grand Finale winner of bigg boss 18 who is the winner of bigg boss 18 bb 18 winner who won bigg boss 18 bigg boss 18 winner 2025
      
Advertisment