बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं शो का फिनाले भी शुरु हो गया है. जिसके साथ ही तीन कंटेस्टेंट शो से बेघर हो गए है. उसी के साथ अब बस शो में तीन कंटेस्टेंट ही बाकी रह गए है. बिग बॉस 18 के घर से बाहर हुए हैं. जिसमें सबसे पहले ईशा बेघर हुई थी. वहीं दूसरे नंबर पर चुम दरांग भी घर से बाहर हो गई है. वहीं तीसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा शो से बाहर हो गए है. वहीं घर को अपने ये तीन फाइनल कंटेस्टेंट मिल चुके है. जिसमें विवयन, रजत और करणवीर बचे है. अब देखना ये होगा कि इनमें से विजेता का ताज किसके सिर पर सजेगा.
विनर बनने का टूटा सपना
टॉप 6 में आकर भी ये कंटेस्टेंट विजेता नहीं बन पाए और इनका विनर बनने का सपना टूट चुका है. बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का ये एविक्शन है. हालांकि पिछले कुछ टाइम से जो वोटिंग ट्रेंड्स आ रहे थे, उनमें इन तीनों के सबसे कम नंबर थे. पहले से माना जा रहा था कि यह लोग सबसे पहले घर से बेघर होंगे.
बिग बॉस का दिखाया सफर
शो में पिछले एपिसोड में फाइनलिस्ट को उनके सफर के वीडियो दिखाए गए. जिसे देखकर हर कोई काफी ज्यादा इमोशनल हो गया था, तो वहीं ग्रैंड फिनाले से पहले शिल्पा शिरोडकर को एलिमिनेट कर दिया गया था और उससे पहले, श्रुतिका अर्जुन को मिड-वीक एविक्शन में एलिमिनेट किया गया था.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान का हमलावर इस जगह जाने की कर रहा था तैयारी, ऐसे लगा पुलिस के हाथ
शो की पहली परफॉर्मेंस
शिल्पा शिरोडकर ने करणवीर मेहरा और विवियन के साथ डांस परफॉर्मेंस की है. जहां पर करण अर्जुन फिल्म का रिक्रिएट दिखाया गया है. उन्होंने 'ये बंधन तो' गाने पर डांस किया है. यह 'बिग बॉस 18' की पहली डांस परफॉर्मेंस है.
ये भी पढ़ें- BB 18 Grand Finale: घर से बाहर हुई चुम दरांग, टॉप 4 में बचे ये कंटेस्टेंट
ये भी पढ़ें- BB 18 Grand Finale: सलमान खान की वजह से बिना शूटिंग के वापस लौटे अक्षय कुमार, बुलाने पर भी नहीं आए