BB 18 Grand Finale: सलमान खान की वजह से बिना शूटिंग के वापस लौटे अक्षय कुमार, बुलाने पर भी नहीं आए

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' का आज से ग्रैंड प्रीमियर है. शो में अक्षय कुमार नजर आने वाले थे. हालांकि वो बिना शूटिंग करे ही वापस आ गए थे. इसके पीछे की वजह सलमान खान बताए जा रहे है.

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' का आज से ग्रैंड प्रीमियर है. शो में अक्षय कुमार नजर आने वाले थे. हालांकि वो बिना शूटिंग करे ही वापस आ गए थे. इसके पीछे की वजह सलमान खान बताए जा रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
BB 18 Grand Finale

BB 18 Grand Finale

सलमान खान का विवादित शो  'बिग बॉस 18' का आज ग्रैंड फिनाले है. शो में अब सिर्फ 6 ही फाइनलिस्ट बचे है. अब बस कुछ ही घंटों में फाइनलिस्ट का नाम सामने आने वाला है. सोशल मीडिया पर विवियन और रजत के विनर बनने के खबरें सामने आ रही है. वहीं  शो में अक्षय कुमार नजर आने वाले थे. हालांकि वो बिना शूटिंग करे ही वापस आ गए थे. इसके पीछे की वजह सलमान खान बताए जा रहे है. 

Advertisment

बिना शूटिंग किए आए वापस

हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार अपने को-एक्टर वीर पहाडिया के साथ अपनी फिल्म  'स्काई फोर्स' के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे. वहीं यह शूट 2:15 पर किया जाना था और वहीं अक्षय कुमार टाइम पर वहां पहुंच गए थे, लेकिन सलमान खान वहां नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से अक्षय कुमार को बिना शूटिंग के वापस आना पड़ा.  अक्षय कुमार ने तकरीबन एक घंटे तक सलमान का इंतज़ार किया. 

अक्षय को किया बार-बार कॉल

वहीं रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अक्षय को वापस बुलाने के लिए उन्हें बार-बार कॉल किया गया, लेकिन वे लौटने को तैयार नहीं हुए. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक 'बिग बॉस' का सेट छोड़ने से पहले अक्षय कुमार ने सलमान खान को कॉल किया था और बताया कि उन्होंने पहले से कहीं कमिटमेंट किया हुआ है, इसलिए उन्हें जाना पड़ेगा.  

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान का हमलावर इस जगह जाने की कर रहा था तैयारी, ऐसे लगा पुलिस के हाथ

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में परेश होगा अस्पताल में भर्ती, सचिन करेगा सेली से सवाल

शो में बचे ये विजेता

'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी यानी की आज रात 9.30 बजे होगा. शो में अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, विवियन दसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह और चुम दरंग फिनाले की रेस में शामिल हैं. इनमें से कोई एक शो का विजेता बनकर ट्रॉफी अपने नाम करेगा.

ये भी पढ़ें- देसी क्वीन सपना चौधरी पर भी चढ़ा कोल्डप्ले का रंग, इवेंट में कुछ इस अंदाज में झूमती आई नजर

ये भी पढ़ें- YRKKH: चारू लड़ेगी अभिरा का डिवोर्स केस, विद्या को होगा गलती का एहसास

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 18 Actor Akshay Kumar jiocinema Bigg Boss 18 House Bigg Boss 18 Grand Finale Bigg Boss 18 Finale bb18 winner BB 18 Grand Finale
      
Advertisment