/newsnation/media/media_files/2025/01/20/3I0xeZWfzAystbffu1MI.jpg)
रजत दलाल
सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले का आगाज हो चुका है. आज बिग बॉस को अपना विजेता मिल जाएगा. 18 कंटेस्टेंट्स में से इन 6 कंटेस्टेंट ने टॉप 6 में अपनी जगह बना ली है. जिनमें रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग शामिल हैं. वहीं शो में अक्षय कुमार नजर आने वाले थे. हालांकि वो बिना शूटिंग करे ही वापस आ गए थे. इसके पीछे की वजह सलमान खान बताए जा रहे है.
🚨 BIGG BOSS 18 WINNER TROPHY - Rate the trophy
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 13, 2025
Guess who will hold this trophy on 19th Jan? pic.twitter.com/FFprLKvtXt
-
Jan 20, 2025 00:46 IST
शो के विनर रहे करणवीर मेहरा
शो के विनर करणवीर मेहरा रहे. वहीं विवयन डीसेना रनरअप रहे.
-
Jan 20, 2025 00:29 IST
रजत दलाल हुए बाहर
शो से सलमान खान ने रजत दलाल का एलिमिनेशन कर दिया है. वहीं शो से अब रजत दलाल बाहर हो गए है. जिससे फैंस को काफी तगड़ा झटका लगा है.
-
Jan 19, 2025 23:53 IST
शो में दिखा नच बलिए
शो में एक और डांस परफॉर्मेंस देखने को मिली है. जिसमें अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा और चुम दरांग का नच बलिए देखने को मिल रहा है. जिसमें उन्होंने ट्विनिंग की हुई है.
-
Jan 19, 2025 23:47 IST
टॉप 4 से बाहर हुए अविनाश मिश्रा
शो में तीसरा एलिमिनेशन जुनैद खान और खुशी कपूर ने किया है. दोनों अपनी फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे है. जिसके बाद दोनों ने अविनाश मिश्रा को घर से बेघर कर दिया.
-
Jan 19, 2025 23:04 IST
एल्विश यादव, विक्की और अभिषेक की मस्ती
शो में एल्विश यादव, विक्की और अभिषेक पहुंचे है. इसी के साथ स्टेज पर उनकी मस्ती मजाक देखने को मिल रहा है. वही रजत शिल्पा के लिए शायरी सुनाता है. वहीं नायरा और एल्विश ने रोमांटिक डांस किया.
Bigg Boss ke stage par entertainment ka meter badhaane aaye hai Abhishek, Vicky aur Elvish! Are you excited? 😍#BB18 #BiggBoss18 #BiggBoss #BiggBoss18Finale@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/3F9N0zmghf
— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2025 -
Jan 19, 2025 22:51 IST
घर से बाहर हुई चुम दरांग
बिग बॉस और टॉप 5 से चुम दरांग बाहर हो चुकी है. चुम की मम्मी उन्हें घर से बाहर ले जाने के लिए आई है. वहीं चुम ने बोला की वो चाहती है कि यहां पर करणवीर मेहरा जीते है. उन्होंने करण को बोला कि ट्रॉफी घर आनी चाहिए.
-
Jan 19, 2025 22:41 IST
सलमान खान और आमिर खान का याराना
शो में आपको सलमान खान और आमिर खान का याराना भी नजर आने वाला है. आमिर खान शो में अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन करने के लिए आए है. दोनों के बीच जमकर दोस्ती भी देखने को मिल रही है. दोनों ने अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के बाइक वाले सीन को भी रीक्रिएट किया.
-
Jan 19, 2025 22:38 IST
'बिग बॉस 18' की पहली परफॉर्मेंस
शिल्पा शिरोडकर ने करणवीर मेहरा और विवियन के साथ डांस परफॉर्मेंस की है. जहां पर करण अर्जुन फिल्म का रिक्रिएट दिखाया गया है. उन्होंने 'ये बंधन तो' गाने पर डांस किया है. यह 'बिग बॉस 18' की पहली डांस परफॉर्मेंस है.
-
Jan 19, 2025 22:28 IST
सेट पर नजर नहीं आए अक्षय कुमार
शो में अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन हुआ है. वहीं अक्षय कुमार नहीं नजर आए है. शो में वीर पहाड़िया ने एक गाना भी गुनगुनाया है. वहीं अक्षय कुमार टाइम की वजह से शो में नजर नहीं आए.
-
Jan 19, 2025 22:16 IST
ईशा हुई बेघर
सलमान खान ने SKY Force का किया प्रमोशन, वीर पहाड़िया सेट पर नजर आए है. उन्होंने वहां पर शो का पहला एविक्शन किया है. जिसमें ईशा बाहर हो गई है.
-
Jan 19, 2025 22:05 IST
दोस्तों और रिश्तेदारों ने दी बधाई
शो में किसी भी कंटेस्टेंट की जर्नी आसान नहीं रही है. वहीं अब फिनाले पर कंटेस्टेंट के दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे है और उन्हें बधाई दे रहे है. इसके साथ ही उनका हौसला बढ़ा रहे है.
-
Jan 19, 2025 22:01 IST
अगला सीजन नहीं करेंगे सलमान खान
शो में सलमान खान ने कुछ खुलासे किए है. जिसमें उन्होंने सबसे पहले तो सारी कंटेस्टेंट को बधाई दी है. वहीं इसके अलावा उन्होंने कहा- 'अगला सीजन नहीं होगा मुझसे.'
-
Jan 19, 2025 21:45 IST
इमोशनल नजर आए अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा के माता-पिता और उनके दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है और उनका हौसला बढ़ाया है. इसी के साथ देश की जनता ने भी उन्हें सपोर्ट किया है. जिसके बाद वो काफी इमोशनल नजर आए है.
-
Jan 19, 2025 21:38 IST
सलमान खान ने कहीं ये बात
सलमान खान हर बार की तरह इस बार भी शो को होस्ट कर रहे हैं. सलमान खान ने कहा- जब मैं किसी विनर का हाथ उठाता हूं तो मुझे वो बहुत अच्छा लगता है. इस बार भी ऐसा करूंगा, जिसके लिए मैं एक्साइटेड हूं.
-
Jan 19, 2025 21:35 IST
शो के स्पेशल गेस्ट
बिग बॉस 18 के घर में आमिर खान और लवयापा की टीम नजर आएगी. इसके अलावा लाफ्टर शेफ सीजन 2 की कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, एल्विश यादव शो में नजर आएंगे.
-
Jan 19, 2025 21:25 IST
वोटिंग ट्रेंड में किसने मारी बाजी
सोशल मीडिया वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, टॉप 3 की बात करें तो उसमें रजत दलाल, विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट के मुताबिक करण-विवियन को टॉप 2 में बताया जा रहा है. लेकिन कुछ वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक रजत दलाल ट्रॉफी जीतेंगे.