IND vs ENG Live Streaming: भारत-इंग्लैंड के बीच कहां देख सकेंगे पहला T20I मैच, यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी डीटेल

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के मैच आप लाइव कब कहां और कितने बजे से देख सकते हैं. यहां मिलेगी सारी डीटेल्स...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG Live Streaming when where and how to watch india vs england t20i live in free

IND vs ENG Live Streaming when where and how to watch india vs england t20i live in free

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. पहला मैच इडेन मार्डेन्स में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें खूब पसीना बहा रही हैं. तो आइए आपको बताते हैं की आप इन मैचों का लाइव कब कहां और कितने बजे से देख सकते हैं?

Advertisment

भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड (IND vs ENG Head to Head)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा. अब यदि दोनों टीमों के T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो दोनों टीमों के बीच कुल 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 13 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम में होने वाला है. ये मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसके लिए दोनों कप्तान 6.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.

कहां देखेंगे LIVE?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली इस घरेलू सीरीज के सभी मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. यदि मोबाइल पर आप इन मैचों को लाइव देखना चाहते हैं, तो हॉटस्टार ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर आप इन मुकाबलों को लाइव देख सकते हैं.

ऐसी हैं दोनों टीम

टीम इंडिया: रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, शाकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: '2007 में मैंने सपना देखा था...', रोहित शर्मा ने बताया कैसे पूरा हुआ सालों पुराना ड्रीम

ये भी पढ़ें: IPL Records: ये हैं आईपीएल में डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में शामिल 2 भारतीय

ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar: 'मेरी मां ने कभी भी...' सचिन तेंदुलकर ने सुनाया फेयरवेल मैच से जुड़ा इमोशनल किस्सा

IND vs ENG live Streaming cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-eng
      
Advertisment