IPL Records: ये हैं आईपीएल में डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में शामिल 2 भारतीय

IPL Records: आईपीएल में क्या आप जानते हैं की किस बल्लेबाज के नाम पर सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है... आइए टॉप-5 के बारे में बताते हैं...

IPL Records: आईपीएल में क्या आप जानते हैं की किस बल्लेबाज के नाम पर सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है... आइए टॉप-5 के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
रोहित शर्मा आईपीएल मुंबई इंडियंस

top 5 CRICKETERS WHO most times got out on duck IPL Records

IPL Records: आईपीएल के हर सीजन कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूटते हैं. आईपीएल में बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है. लेकिन, क्या आपको मालूम है की आईपीएल में सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम पर है. अगर नहीं... तो कोई बात नही... हम आपको यहां उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए हैं.

Advertisment

IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुए ये 5 बल्लेबाज

5- सुनील नरेन

IPL में सबसे ज्यादा बार आउट होने के मामले में सुनील नरेन का नाम 5वें नंबर पर आता है. पीयूष ने 177 मुकाबलों में 165.83 की इवरेज से बल्लेबाजी की है, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं. नरेन आईपीएल में 16 बार डक पर आउट हुए हैं.

4- पीयूष चावला

पीयूष चावला IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 192 मैच खेले हैं, जिसमें 92 बार वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, जिसमें 16 बार डक पर आउट हो चुके हैं. 

3- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है... जी हां वह सबसे ज्यादा बार आईपीएल में डक पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. हिटमैन ने आईपीएल में 257 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 17 बार डक पर आउट हुए. उनके आंकड़ों की बात करें, तो रोहित ने 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 43 अर्धशतक भी लगाए.

2- दिनेश कार्तक

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक IPL इतिहास में 18 बार डक पर अपना विकेट गंवा चुके हैं. कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले, जिसमें 135.36 की स्ट्राइक रेट और 26.31 के औसत से 4842 रन बनाए हैं. कार्तिक अब रिटायर हो चुके हैं.

1- ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी का नाम है ग्लेन मैक्सवेल... जी हां, मैक्सी भी कार्तिक की तरह 18 बार बिना खाता खोले विकेट गंवा चुके हैं. आंकड़ों की बात करें, तो मैक्सवेल ने आईपीएल में अब तक 134 मैच खेले हैं, जिसमें 156.73 की स्ट्राइक रेट और 24.74 के औसत से 2771 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: '2007 में मैंने सपना देखा था...', रोहित शर्मा ने बताया कैसे पूरा हुआ सालों पुराना ड्रीम

आईपीएल आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl ipl updates in hindi indian premier league
Advertisment