Sachin Tendulkar: 19 जनवरी को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी का प्रोग्राम बहुत ही ग्रैंड लेवल पर हुआ. इस कार्यक्रम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अन्य कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान मास्टर-ब्लास्टर ने अपने फेयरवेल टेस्ट मैच का एक इमोशनल किस्सा शेयर किया...
भावुक हुए मास्टर ब्लास्टर
दरअसल, समारोह के दौरान जब सचिन तेंदुलकर से उनके आखिरी मैच के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैंने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि मैं अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना चाहता हूं.
सचिन ने अपने बयान में कहा, 'मैंने BCCI से कॉन्टैक्ट किया और रिक्वेस्ट की थी कि मैं चाहता हूं कि मेरा लास्ट मैच मुंबई में आयोजित हो. मैंने यहां कुल 30 साल और 24 साल भारत के लिए क्रिकेट खेला है.'
'मेरी मां ने मुझे कभी खेलते हुए नहीं देखा था. उस समय (संन्यास लेने के दौरान) मेरी मां की तबीयत इतनी अच्छी नहीं थी कि वो मुझे खेलते देखने के लिए वानखेड़े के अलावा कहीं और जा सकें. मैं चाहता था की वह देखें कि मैं 24 वर्षों से अलग-अलग जगहों पर क्यों जा रहा हूं. BCCI ने बहुत विनम्रता से उस अनुरोध को स्वीकार कर लिया...'
2013 में लिया था संन्यास
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. तेंदुलकर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2013 में मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
सचिन ने इस मैच की पहली पारी में 118 गेंदों पर 74 रन बनाए थे और भारत ने मैच पारी और 126 रन से जीतकर अपने नाम किया था. सचिन तेंदुलकर ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले और 53.79 की शानदार औसत के साथ कुल 15921 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 51 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Wife Himani More: क्या करती हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी? खेल की दुनिया से है गहरा रिश्ता
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: वानखेड़े की 50वीं सालगिरह पर रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल, ऐसे दिया रवि शास्त्री को सम्मान, देखें Video
ये भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में इन 5 खिलाड़ियों ने खेली है सबसे ज्यादा डॉट गेंद, एक का नाम देखकर हो जाएंगे हैरान