Donald Trump: शपथ लेते ही सबसे पहले ये फैसले लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, अवैध आव्रजन-सीमा सुरक्षा होगी प्राथमिकता

Donald Trump: अमेरिका में आज से एक बार फिर से ट्रंप युग की शुरुआत होगी. डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. शपथ के बाद वह कई बड़े फैसले लेने जा रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump Oath Today

शपथ लेते ही अमेरिका में दिखेगी ट्रंप की सख्ती Photograph: (Social Media)

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप आज (सोमवार) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ लेने के तुरंत बाद अमेरिका में ट्रंप का एक्शन देखने को मिलेगा और वे कई  कड़े फैसले लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शपथ लेने के बाद ट्रंप पहले ही दिन करीब 100 कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे.

Advertisment

शपथ के बाद ये आदेश होंगे जारी

इन कार्यकारी आदेशों में आव्रजन नीति, सीमा सुरक्षा, ऊर्जा और शासन से जुड़े हुए कई अहम आदेश शामिल हैं. डोनाल्ड ट्रंप के एक करीबी सहयोगी ने इस बात का दावा किया है. बता दें कि अमेरिका में कार्यकारी आदेश, राष्ट्रपति द्वारा जारी आदेश होता है, जिसकी ताकत कानून के बराबर होती है. यही नहीं कार्यकारी आदेश को लागू करने के लिए संसद की मंजूरी की भी जरूरत नहीं होती. हालांकि, अदालत में इन आदेशों को चुनौती दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: J&K Encounter: सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका

ट्रंप पहले दिन करेंगे इन आदेशों पर हस्ताक्षर

डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में अपनी अनुभवी टीम के साथ व्हाइट हाउस में एंट्री कर रहे हैं. ऐसे में इस बार वह पहले से भी अहम और कड़े फैसले लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम अपने एजेंडे को लागू करने के लिए तत्पर है. इसके तहत ट्रंप का नया प्रशासन आव्रजन, ऊर्जा और सरकारी भर्ती नीतियों में बड़े बदलाव करने का आदेश जारी कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Gaza Ceasefire: हमास की कैद से आजाद हुईं तीन बंधक महिलाएं, परिजनों से मिलकर छलक पड़े आंसू

डोनाल्ड ट्रंप की नई सरकार में व्हाइट हाउस डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ़ पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे स्टीफ़न मिलर ने कहा कि कार्यकारी आदेशों के तहत दक्षिणी सीमा पर आपातकाल घोषित करने, सीमाओं पर सैन्य तैनाती, तस्करों को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' घोषित करे जैसे कई आदेश जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही 'मेक्सिको में बने रहो' नीति को बहाल करना, 'पकड़ो और छोड़ो' नीति को समाप्त करने के अलावा ऊर्जा से संबंधित आपातकाल घोषित भी कार्यकारी आदेशों में शामिल होगा.

बाइडेन प्रशासन के फैसलों को पलट सकते हैं ट्रंप

इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप शपथ के बाद जो बाइडेन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों को भी पलट सकते हैं. इसके साथ ही ट्रंप आर्कटिक ड्रिलिंग को खोलना, पाइपलाइन लाइसेंसिंग/निर्माण में तेजी लाना, सरकारी कर्मचारियों को हटाने के लिए सुधार जैसी नीतियों में भी बदलाव कर सकते हैं. मिलर का कहना है कि, 'वह (ट्रंप) हमेशा हम सभी के लिए लड़ते रहे हैं. इसका मतलब है कि हमारे लोगों को शिकार बनाने वाले आपराधिक गिरोहों और विदेशी गिरोहों का खात्मा होगा."

ये भी पढ़ें: 'तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने दूंगा', शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाए सख्त तेवर, अमेरिका को फिर से महान बनाने का किया वादा

मिलन ने आगे कहा कि, इसका मतलब ये है कि हर अमेरिकी नागरिक को न्याय मिलेगा, जिसने किसी अवैध विदेशी के कारण अपने प्रियजन को खो दिया है.' इसके साथ ही ट्रंप कार्यकारी आदेश में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के कुछ फैसलों को भी पलट सकते हैं. इनमें जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौता, जीवाश्म ईंधन उत्पादन पर प्रतिबंध हटाना और घरेलू तेल ड्रिलिंग का विस्तार जैसे फैसले शामिल हैं.

Donald Trump Oath Ceremony Donald Trump US President World News US Next President world news in hindi
      
Advertisment