/newsnation/media/media_files/2025/01/22/Yu1lmcZUIUyZeua24Kud.png)
File Photo
लेबनान में अज्ञात लोगों ने हिजबुल्ला नेता शेख मुहम्मद अली हमादी को गोली मार दी. हमादी की मौत हो गई. इस्राइली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमादी को पश्चिमी बेका जिले के मचघरा में घर के पास छह बार गोली मारी गई. हमादी को गोलीबारी के बाद पास के अस्पताल ले जाया गया. यहां कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया.
विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- Israel Terrorist Attack: शांति समझौते के बाद इस्राइल में हुआ आतंकी हमला, अमेरिकी ग्रीन कार्ड होल्डर था आतंकवादी
इस्राइल की साजिश होने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पारिवारिक झगड़े में गोलीबारी हुई है. लेबनानी अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे इस्राइल की साजिश हो सकती है. हमादी एफबीआई की मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सूची में शामिल था. हमादी ने एथेंस से रोम रहे एक विमान को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 153 यात्री और चालक दल शामिल थे.
विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- ‘PM मोदी दुनिया के असली बॉस’, फिजी के प्रधानमंत्री ने कहा- वे विश्व में शांति और हिंदुत्व के प्रतीक
नवंबर में युद्ध विराम का समझौता
इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच पिछले साल नवंबर में युद्ध विराम समझौता हुआ था. हिजबुल्ला और इस्राइल ने इसके बाद अपनी सेना हटा ली है. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया.