/newsnation/media/media_files/2025/03/15/WGii448OIWaeKOUPIaxF.jpg)
Pakistan
भारत के फिल्मी गानों की दुनिया भर में अलग पहचान हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी भारत के गानों का क्रेज है. लेकिन पाकिस्तान में अब सरकार ने बॉलीवुड के गानों और उन पर डांस करने पर बैन लगा दिया है. पाकिस्तान के सूबे पंजाब की सरकार ने ये अजीबो-गरीब फरमान जारी किए हैं. इस फैसले के तहत अब न तो सरकारी-प्राइवेट स्कूल-कॉलेज के छात्र न तो बॉलीवुड के गाने गा सकते हैं और न ही इन गानों पर डांस कर पाएंगे.
दरअसल, पंजाब सूबे की सरकार ने प्रांत के सभी स्कूल-कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों को भारतीय गानों को गाने और नाचने से बैन कर दिया है. सरकार ने इसके लिए बकायदा एक सर्कुलर भी जारी किया है. आदेश में लिखा है कि सरकारी और निजी कॉलेजों में आयोजित होने वाले फेस्ट और स्पोर्ट्स मीट में छात्र और शिक्षक इंडियन सॉन्ग्स पर नाचते देखे गए हैं. आदेश में कहा गया है कि शिक्षण संस्थान शिक्षा देने के लिए हैं. यहां ऐसा नहीं होना चाहिए.
Pakistan: हवा में ही चोरी हो गया पाकिस्तान के विमान का पहिया, लैंडिंग के वक्त सामने आया राज
आदेश न मानने पर होगी सख्त कार्रवाई
सरकारी फरमान में आगे कहा गया कि अगर किसी कॉलेज-स्कूल में लापरवाही होती है तो संबंधित प्राचार्य, उपनिदेशक और शिक्षा निदेशक (महाविद्यालय) को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
पाकिस्तान ने बॉलीवुड गानों को बताया अश्लील
सर्कुलर में साफ शब्दों में सरकार ने कहा है कि कॉलेजों में खेल समारोहों और फेस्ट में इंडियन सॉन्ग्स पर नाचना, अश्लील कपड़े पहनना और अश्लील भाषा पहनना गैरकानूनी हो गया है. सरकार ने कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं दोनों की शिक्षा और चरित्र निर्माण पर ध्यान देना कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी है.