‘पाकिस्तान-बांग्लादेश क्या इंग्लैंड-अमेरिका जैसे देशों में भी सुरक्षित नहीं हिंदू’, टैंपल अटैक पर बोले स्वामी चक्रपाणि

कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की जा रही है. हिंदू महासभा ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. अमेरिका की ट्रंप सरकार से दोषियों को गिरफ्तारी करने की अपील की जा रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
swami-chakrapani

Swami Chakrapani

अमेरिका के कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ की हर तरफ निंदा हो रही है. हिंदू महासभा सहित कई संगठनों ने नाराजगी जताई है. हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों की बात करते थे पर अब तो हमारा धर्म इंग्लैंड और अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी सुरक्षित नहीं है.  

Advertisment

मीडिया एजेंसी से बात करते हुए स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि ट्रंप सरकार पर मुझे पूरा भरोसा है और पूरी उम्मीद भी है कि जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी विकसित देशों को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए एक साथ आगे आना चाहिए. कहीं न कहीं अमेरिका में स्थानीय सरकार से नफरती लोगों को संरक्षण मिल रहा है.  

हिंदू हमेशा मानवता की भलाई की बात करता है

कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में हिंदू मंदिर पर हुए हमलों पर महाराज ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से नफरती लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है. जबकि हिंदू हमेशा मानवता की भलाई के लिए ही बात करता है. 

इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है

उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाई. पर अब तक अमेरिका में ही हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. अब विकसित देशों में भी हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, पुजारी भी सुरक्षित नहीं हैं. हमारे मंदिर सुरक्षित नहीं है. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या ही हो सकता है. 

'संयुक्त राष्ट्र संघ विचार करे'

महाराज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ से मैं मांग करता हूं कि वे इंटरनेशनल लेवल पर हिंदू मंदिरों को सुरक्षित कैसे किया जाए, इस पर विचार करें. हिंदू तो पूरे विश्व के कल्याण की बात करता है. इसलिए अगर हिंदू मंदिरों पर हमले होते हैं, तो ये बहुत विचारनीय है.  ट्रंप सरकार को इस बारे में सख्त एक्शन लेना चाहिए. इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें गिफ्तार कर हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चचित करना जरूरी है.

 

Hindu Temple Attack Hindu Attack
      
      
Advertisment