/newsnation/media/media_files/2025/03/09/LBPhnCn5rfSzCfn2Dlg9.jpg)
Swami Chakrapani
अमेरिका के कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ की हर तरफ निंदा हो रही है. हिंदू महासभा सहित कई संगठनों ने नाराजगी जताई है. हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों की बात करते थे पर अब तो हमारा धर्म इंग्लैंड और अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी सुरक्षित नहीं है.
मीडिया एजेंसी से बात करते हुए स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि ट्रंप सरकार पर मुझे पूरा भरोसा है और पूरी उम्मीद भी है कि जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी विकसित देशों को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए एक साथ आगे आना चाहिए. कहीं न कहीं अमेरिका में स्थानीय सरकार से नफरती लोगों को संरक्षण मिल रहा है.
#WATCH | Noida, UP | On Hindu temple in Chino Hills, California vandalised, Hindu Mahasabha President Swami Chakrapani Maharaj says, "It's unfortunate how earlier we used to talk about countries like Pakistan and Bangladesh, but now our religion is not safe even in developed… pic.twitter.com/xKIXohHxA7
— ANI (@ANI) March 9, 2025
हिंदू हमेशा मानवता की भलाई की बात करता है
कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में हिंदू मंदिर पर हुए हमलों पर महाराज ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से नफरती लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है. जबकि हिंदू हमेशा मानवता की भलाई के लिए ही बात करता है.
इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है
उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाई. पर अब तक अमेरिका में ही हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. अब विकसित देशों में भी हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, पुजारी भी सुरक्षित नहीं हैं. हमारे मंदिर सुरक्षित नहीं है. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या ही हो सकता है.
'संयुक्त राष्ट्र संघ विचार करे'
महाराज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ से मैं मांग करता हूं कि वे इंटरनेशनल लेवल पर हिंदू मंदिरों को सुरक्षित कैसे किया जाए, इस पर विचार करें. हिंदू तो पूरे विश्व के कल्याण की बात करता है. इसलिए अगर हिंदू मंदिरों पर हमले होते हैं, तो ये बहुत विचारनीय है. ट्रंप सरकार को इस बारे में सख्त एक्शन लेना चाहिए. इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें गिफ्तार कर हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चचित करना जरूरी है.