अब मक्का-मदीना में भीख नहीं मांग पाएंगे पाकिस्तानी, पड़ोसी देश ने 4300 भिखारियों को नो फ्लाइ लिस्ट में डाला

पाकिस्तान ने 4300 भिखारियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है. सऊदी में भीख मांगना जुर्म हो गया है. सऊदी अरब सहित अन्य देशों की चेतावनी के कारण पाकिस्तान ने ये फैसला लिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Placed 4300 Beggars on No-Fly List After Saudi Warning

Pakistan beggars in Saudi Arab

पाकिस्तान ने 4300 भिखारियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है. दरअसल, सऊदी अरब सहित कई देशों ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान ने भिखारियों को भेजना बंद नहीं किया तो वे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. सऊदी के हज मंत्रालय ने भी पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय से ये बात कही थी.

Advertisment

बता दें, पाकिस्तानी भिखारी लंबे वक्त से सऊदी अरब के लिए बड़ी सिरदर्दी बने हुए थे. आर्थिक तंगी से बेहाल और बेरोजगारी से परेशान लोग उमराह और हज के बहाने सऊदी अरब जाते हैं और वहां पर भीख मांगते हैं. इसी वजह से सऊदी के मक्का, मदीना और जेद्दा जैसे बड़े शहरों की सड़कों पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी भिखारी दिखाई देते हैं.

सऊदी अरब में भीख मांगना जुर्म

खास बात है कि सऊदी अरब में भीख मांगना जुर्म है. अगर भीख मांगते हुए पकड़े जाते हैं तो छह माह की जेल या फिर पचास हजार रियल का जुर्माना लगाया जा सकता है. सऊदी अरब ने बताया था कि पिछले साल गिरफ्तार हुए पिकपोकेटर्स में 90 प्रतिशत पाकिस्तानी हैं. पाकिस्तानी सरकार ने भिखारियों से हो रही परेशानी को दूर करने के लिए उमराह एक्ट लाने का फैसला किया है. इस फैसले के तहत उमराह के लिए वीजा दिलाने में मदद करने वाली ट्रेवल कंपनियों को कानूनी दायरों के अंदर लाना है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- पटरी पर लौटा ड्रैगन, चीनी सरकार ने कहा- हम भारत के साथ ईमानदारी से काम करने के लिए तैयार हैं

पाकिस्तान ने हवाईअड्डों पर ही पकड़े इतने भिखारी

पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर 11 लोगों को पकड़ा गया था, ये सभी सऊदी अरब जा रहे थे. वे फ्लाइट में बैठने की तैयारी में थे. इसके अलावा, लाहौर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट से 16 लोगों को प्लेन से उतारा गया था. सभी भीख मांगने के लिए सऊदी अरब जा रहे थे.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- J&K Fire Breaks Out: कठुआ के रिटायर्ड DSP के घर पर लगी आग, चार नाबालिगों सहित छह की मौत; कारण जानकर रहे जाएंगे हैरान

 अरे ये गजब का फैक्ट है

पाकिस्तान के न्यूज चैनल में सितंबर 2023 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में गिरफ्तार होने वाले भिखारियों में से 90 प्रतिशत लोग पाकिस्तानी ही होते हैं. पाकिस्तानी भिखारियों से सिर्फ सऊदी ही नहीं यूएई भी परेशान है. खास बात है कि यूएई में पकड़े गए भिखारियों में 50 प्रतिशत महिलाएं ही थीं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- सुबह-सुबह दिल्ली के लोगों के लिए आई बुरी खबर, MCD के इस फैसले से आपके जेब पर पड़े बड़ा असर

Saudi Arabia Umrah Saudi Arab pakistan
      
Advertisment