/newsnation/media/media_files/2025/12/09/pakistan-mea-mohsin-naqvi-car-checking-by-london-police-2025-12-09-23-02-35.jpg)
Pakistan MEA Mohsin Naqvi
Pakistan: पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिसकी जब देखो तब बेइज्जती होती रहती है. इस बीच पाकिस्तान की वैश्विक पटल पर एक बार फिर से किरकिरी हो गई है. दरअसल, पाकिस्तान के गृहमंत्री इन दिनों ब्रिटेन में हैं. इस दौरान, उन्होंने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. लंदन पुलिस ने उनकी कार को रोक दिया और कार की तलाशी ली. लंदन पुलिस को उनकी कार में विस्फोटक और ड्रग्स होने का शक था. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस का रवैया बहुत सख्त दिखाई दिया
घटना एक दिन पहले यानी आठ दिसंबर की है. नकवी की कार लंदन स्थित ब्रिटिश फॉरेन ऑफिस के बाहर थी. इस दौरान, पुलिस अधिकारी आए और उन्होंने नकवी की कार की तलाशी ली. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि जांच के दौरान, पुलिस का रवैया एकदम सख्त और अपमानजनक था.
Another moment of embarrassment for Pakistan on the global stage. Interior Minister Mohsin Naqvi faced a harsh vehicle inspection for explosives and disrespectful treatment in London.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 9, 2025
The real image of Pakistan!! pic.twitter.com/R57YAZ6ha4
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी जज के ऑफिस में हुई चोरी, दावा- ये देश के इतिहास की सबसे बड़ी घटना
क्यों लंदन गए थे मोहसिन नकवी
सोशल मीडिया पर सबसे पहले ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के ही पत्रकार ने शेयर किया. पत्रकार का नाम सईद यूसुफजई है. सईद की मानें तो मोहसिन नकवी लंदन में शाहजाद अकबर और आदिल राजा सहित कुछ अन्य लोगों के प्रत्यर्पण के बारे में बात करने गए थे.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pak-Afghan War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच फिर बढ़ा तनाव, सीमा पर देर रात हुई भारी गोलीबारी
पाकिस्तानी हुकूमत से सवाल कर रहे हैं लोग
लंदन पुलिस या फिर ब्रिटिश अधिकारियों ने घटना पर अब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वीडियोे सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर तंज कसा. सोशल मीडिया पर लोग अब घटना पर पाकिस्तानी हुकूमत से सवाल कर रहे हैं.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: ‘इस्लाम न मानने वालों से लड़ना चाहते हैं आसिम मुनीर’, इमरान खान की बहन का आरोप; भारत के बारे में कही ये बात
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Imran Khan: 'जिंदा हैं इमरान खान', अदियाला जेल से बाहर आकर बहन ने बताया उनका हाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us