Pakistan: पाकिस्तान के गृहमंत्री के कार की लंदन में चेकिंग, विस्फोटक और ड्रग्स होने का शक

Pakistan: पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी को विदेशी धरती पर बेइज्जत होना पड़ा. लंदन पुलिस ने उनकी कार को रोककर चेक किया. पुलिस को शक था कि नकवी की कार में विस्फोटक या ड्रग्स हो सकता है.

Pakistan: पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी को विदेशी धरती पर बेइज्जत होना पड़ा. लंदन पुलिस ने उनकी कार को रोककर चेक किया. पुलिस को शक था कि नकवी की कार में विस्फोटक या ड्रग्स हो सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan MEA Mohsin Naqvi Car Checking by London Police

Pakistan MEA Mohsin Naqvi

Pakistan: पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिसकी जब देखो तब बेइज्जती होती रहती है. इस बीच पाकिस्तान की वैश्विक पटल पर एक बार फिर से किरकिरी हो गई है. दरअसल, पाकिस्तान के गृहमंत्री इन दिनों ब्रिटेन में हैं. इस दौरान, उन्होंने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. लंदन पुलिस ने उनकी कार को रोक दिया और कार की तलाशी ली. लंदन पुलिस को उनकी कार में विस्फोटक और ड्रग्स होने का शक था. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

पुलिस का रवैया बहुत सख्त दिखाई दिया

घटना एक दिन पहले यानी आठ दिसंबर की है. नकवी की कार लंदन स्थित ब्रिटिश फॉरेन ऑफिस के बाहर थी. इस दौरान, पुलिस अधिकारी आए और उन्होंने नकवी की कार की तलाशी ली. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि जांच के दौरान, पुलिस का रवैया एकदम सख्त और अपमानजनक था. 

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी जज के ऑफिस में हुई चोरी, दावा- ये देश के इतिहास की सबसे बड़ी घटना

क्यों लंदन गए थे मोहसिन नकवी

सोशल मीडिया पर सबसे पहले ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के ही पत्रकार ने शेयर किया. पत्रकार का नाम सईद यूसुफजई है. सईद की मानें तो मोहसिन नकवी लंदन में शाहजाद अकबर और आदिल राजा सहित कुछ अन्य लोगों के प्रत्यर्पण के बारे में बात करने गए थे. 

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pak-Afghan War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच फिर बढ़ा तनाव, सीमा पर देर रात हुई भारी गोलीबारी

पाकिस्तानी हुकूमत से सवाल कर रहे हैं लोग

लंदन पुलिस या फिर ब्रिटिश अधिकारियों ने घटना पर अब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वीडियोे सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर तंज कसा. सोशल मीडिया पर लोग अब घटना पर पाकिस्तानी हुकूमत से सवाल कर रहे हैं. 

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: ‘इस्लाम न मानने वालों से लड़ना चाहते हैं आसिम मुनीर’, इमरान खान की बहन का आरोप; भारत के बारे में कही ये बात

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Imran Khan: 'जिंदा हैं इमरान खान', अदियाला जेल से बाहर आकर बहन ने बताया उनका हाल

pakistan
Advertisment