Pakistan: ‘इस्लाम न मानने वालों से लड़ना चाहते हैं आसिम मुनीर’, इमरान खान की बहन का आरोप; भारत के बारे में कही ये बात

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलिमा खान ने कहा कि आसिम मुनीर उन लोगों से लड़ना चाहते हैं, इस्लाम में जिनका विश्वास नहीं है. उन्होंने भारत के बारे में भी बात की है. आइये जानते हैं.

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलिमा खान ने कहा कि आसिम मुनीर उन लोगों से लड़ना चाहते हैं, इस्लाम में जिनका विश्वास नहीं है. उन्होंने भारत के बारे में भी बात की है. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Imran Khan Sister accused Asim Munir and Comments on relation with India

Imran Khan Sister

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन ने सेना प्रमुख को इस्लामिक कट्टरपंथी और रूढ़ीवादी कहा है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुनीर ऐसे लोगों से लड़ना चाहते हैं, जिनका इस्लाम में विश्वास नहीं है. 

Advertisment

इमरान खान की बहन अलीमा खानुम ने बुधवार को एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया. इस दौरान, अलीमा से भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बारे में भी सवाल किया गया. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुनीर अपनी कट्टरपंथी सोच की वजह से भारत के साथ युद्ध करना चाहते हैं. उन्होंने अपने भाई को लिबरल बताया और कहा कि इमरान खान जब सत्ता में आए तो उन्होंने भारत और भाजपा के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश की. वहीं, मुनीर सीमा पर युद्ध का माहौल बनाकर तनाव पैदा करते हैं. भारत और उसके सहयोगी इस वजह से प्रभावित होते हैं.

अलीमा बोलीं- इमरान पाकिस्तान के लिए एसेट

अलीमा ने दावा किया कि इमरान पाकिस्तान के 90 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसी वजह से शहबाज सरकार पाकिस्तानी लोगों का दमन कर रही है. अलीमा ने इमरान को पाकिस्तान का एसेट माना है. पश्चिमी देशों से उन्होंने अपील की है कि वे इमरान खान की रिहाई के लिए मदद करें. 2023 से भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. 

27 दिन बाद इमरान खान अपनी बहन से मिले

एक दिन पहले, उज्मा खान और इमरान खान की अदियाला जेल में मुलाकात हुई थी. इमरान खान 27 दिन बाद परिवार के सदस्य से मिले थे. बता दें, उज्मा की मुलाकात इमरान खान से ऐसे वक्त पर हुई थी, जब अटकलें थी कि इमरान खान की हत्या हो गई है. अटकलों के सामने आने के बाद अदियाला जेल के बाहर इमरान समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे. भारी प्रदर्शन के बीच, सरकार ने उज्मा को इमरान से मिलने की अनुमति दे दी थी. 

बहन बोलीं- इमरान को टॉर्चर कर रहे हैं आसिम मुनीर

20 मिनट की मुलाकात के बाद अदियाला जेल में बाहर आकर उज्मा ने कहा कि इमरान पूरी तरह से ठीक हैं. इमरान खान की सेहत बिल्कुल ठीक है. वह बहुत गुस्से में हैं. उन्हें मेंटली रूप से टॉर्चर किया जा रहा है. आसिम मुनीर इसके जिम्मेदार हैं. बाहरी दुनिया तक उनकी पहुंच नहीं है.  

ये भी पढ़ें- Imran Khan: 'जिंदा हैं इमरान खान', अदियाला जेल से बाहर आकर बहन ने बताया उनका हाल

pakistan
Advertisment