/newsnation/media/media_files/2025/12/02/imran-khan-is-alive-confirmed-by-sister-uzma-khanum-adiala-jail-2025-12-02-18-37-59.jpg)
इमरान खान जिंदा है. इसकी पुष्टि खुद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन उज्मा ने की है. उज्मा की पुष्टि ने उन तमाम मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि इमरान खान की मौत हो गई है. बता दें, मंगलवार को उज्मा को पाकिस्तानी सरकार ने अदियाला जेल में इमरान खान से मिलने की परमीशन दी थी, जिसके बाद भाई से मिलकर जेल से बाहर आई बहन ने ये बात कही.
क्या बोलीं उज्मा खानम
इमरान की बहन उजमा खानम जेल से बाहर आईं और पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि मैं अभी इमरान खान से मिलकर आ रही हूं. उन्हें कुछ नहीं हुआ है. अपनी कालकोठरी में वे सुरक्षित हैं. हमेशा उनका मनोबल ऊंचा रहता है. उज्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. आसिम मुनीर इस सबके जिम्मेदार हैं.
सुबह से जेल के बाहर डटे समर्थक
उज्मा के इस बयान ने इमरान खान के समर्थकों को बड़ी राहत दी है. पिछले कई दिनों से इमरान खान के समर्थक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को भी सुबह से समर्थक जेल के बाहर डटे हुए थे. वे इमरान खान से मिलने की मांग कर रहे थे. भारी दबाव के बीच सरकार ने उज्मा को जेल में जाने की अनुमति दे दी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us