Pakistan: पाकिस्तानी जज के ऑफिस में हुई चोरी, दावा- ये देश के इतिहास की सबसे बड़ी घटना

Pakistan: पाकिस्तान के एक जज के चैंबर में चोरी हो गई है, जिसे दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान के इतिहास की सबसे बड़े चोरी है. पंजाब पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

Pakistan: पाकिस्तान के एक जज के चैंबर में चोरी हो गई है, जिसे दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान के इतिहास की सबसे बड़े चोरी है. पंजाब पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Apple and handwash Theft from Pakistan Judge Chamber Punjab Police FIR

Pakistani Police: (NN)

Pakistan: पाकिस्तान से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब के एक सेेशन कोर्ट के जज के चैंबर से सेब और हैंडवॉश चोरी हो गया. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. घटना पंजाब प्रांत के लाहौर शहर की है. 

Advertisment

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pak-Afghan War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच फिर बढ़ा तनाव, सीमा पर देर रात हुई भारी गोलीबारी

कुल 1000 पाकिस्तानी रुपये की चोरी हुई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जज के रीडर की शिकायत पर लाहौर पुलिस ने केस दर्ज की है. रीडर ने बताया कि जज साहिब के चैंबर से दो सेब और हैंडवॉश की एक बोतल चोरी हुई थी. जज के कहने पर इस्लामपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर के अनुसार, जज साहब का नाम नूर मुहम्मद बसमल है. वे एडिशनल सेशन जज हैं. पांच दिसंबर कोे उनके चैंबर में चोरी हो गई थी. एफआईआर की मानें तो चोरी हुए सामान की कुल कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये है. 

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: ‘इस्लाम न मानने वालों से लड़ना चाहते हैं आसिम मुनीर’, इमरान खान की बहन का आरोप; भारत के बारे में कही ये बात

पाकिस्तान के इतिहास की सबसे चोरी

लाहौर पुलिस ने बताया कि मामला पाकिस्तान पीनल कोड की धारा 380 के तहत दर्ज किया गया है. ये चोरी से संबंधित एक मामला है. इस धारा के तहत आरोपी को सात साल की जेल की सजा और जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं. एक ह्यूमन राइट कार्यकर्ता ने बताया कि चोरी का ये मामला पाकिस्तान के इतिहास का चोरी का सबसे बड़ा मामला है.

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Imran Khan: 'जिंदा हैं इमरान खान', अदियाला जेल से बाहर आकर बहन ने बताया उनका हाल

pakistan
Advertisment