Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर एक हिंदू युवक की हत्या, कट्टरपंथियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर से एक हिंदू की हत्या हो गई है. समीर दास नाम के हिंदू युवक को बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर से एक हिंदू की हत्या हो गई है. समीर दास नाम के हिंदू युवक को बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Hindu Families houses burned in Bangladesh news in Hindi

File Photo

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है. हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, बांग्लादेश में फिर से एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है. कट्टरपंथियों ने फेंगुआ के दानगभुआ इलाके में समीर दास नाम के एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. समीर वहां एक ऑटो चलाता था. समीर की हत्या करने के बाद आरोपी समीर का सामान लूट कर भाग गए.

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

समीर कुमार दास 28 साल का युवक था. वह बैटरी ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट भरता था. परिजनों का कहना है कि रविवार रात को समीर वक्त पर घर नहीं लौटा, जिस वजह से उन्होंने समीर की जांच शुरू कर दी. जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. 

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें-Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू विधवा के साथ गैंगरेप, बाद में पेड़ से बांधकर महिला को मारा

हत्या सोची-समझी एक साजिश है- पुलिस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब दो बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. उन्होंने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल को देखकर लगता है कि ये हत्या एक सोची-समझी हुई साजिश है. अपराधी हत्या के बाद समीर का ऑटो भी लूट गए हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. 

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर एक हिंदू की मौत, पेशे से पत्रकार था मृतक; 18 दिन में पांचवा मामला

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने एफआईआर के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया है. हत्या के कारण स्थानीय लोगों और ऑटो चालकों में गुस्सा का माहौल है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिससे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा सके. 

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक और हिंदू की मौत, तीन दिन पहले लोगों ने जिंदा जला दिया था

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक और हिंदू व्यक्ति की हत्या का प्रयास, भीड़ ने पहले घेर कर मारा फिर जिंदा जला दिया

Bangladesh violence
Advertisment