Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू विधवा के साथ गैंगरेप, बाद में पेड़ से बांधकर महिला को मारा

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक हिंदू महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला एक विधवा थी. महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पढ़ें पूरी खबर...

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक हिंदू महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला एक विधवा थी. महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bangladesh Violence 30 December

Bangladesh Violence

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा किसी से छिपी हुई है. पिछले 18 दिनों में बांग्लादेश के विभिन्न शहरों में कुल पांच हिंदुओं की हत्या हो गई है. इस बीच बांग्लादेश में 44 साल की हिंदू विधवा के साथ गैंगरेप हो गया. इसके बाद आरोपियों ने महिला को पेड़ से बांध दिया और उसे जमकर पीटा. मामला कालीगंज इलाके की है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों ने महिला के बाल भी काट दिए और पूरी घटना को वीडियो बनाया.

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

पीड़ित महिला ने सोमवार को कालीगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने चार में से एक आरोपी हसन को हिरासत में ले लिया. हसन महिला के ही गांव का रहने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो साल पहले महिला ने गांव में एक घर और जमीन खरीदी थी. जमीन आरोपी शाहीन के भाई से ली थी. जमीन खरीदने के बाद से शाहीन महिला को परेशान कर रहा था. उससे पैसे मांगता था. 

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर एक हिंदू की मौत, पेशे से पत्रकार था मृतक; 18 दिन में पांचवा मामला

शनिवार को महिला के घर पर दो पुरुष रिश्तेदार आए. शाहीन और हसन इसी दौरान, जबरन घर में घुस गए. उन्होंने महिला के रिश्तेदारों को एक कमरे में बंद किया और दूसरे कमरे में महिला के साथ रेप किया. आरोपियों ने इसके बाद महिला को और उसके रिश्तेदारों को घसीटकर घर से बाहर लाए. उन्होंने तीनों को पेड़ से बांध दिया. उन पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया.

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक और हिंदू की मौत, तीन दिन पहले लोगों ने जिंदा जला दिया था

10 साल के बेटे के साथ रहती थी पीड़िता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेड़ से बांधकर मारपीट करने के बाद आरोपी उन्हें अधमरा छोड़कर चले गए. आसपास के लोगों ने महिला की हालत गंभीर देखकर उसे अस्पताल पहुंचाया. महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ गांव में रहती थी.

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक और हिंदू व्यक्ति की हत्या का प्रयास, भीड़ ने पहले घेर कर मारा फिर जिंदा जला दिया

Bangladesh violence
Advertisment