Advertisment

कश्‍मीर की महिलाओं-बच्‍चों के लिए काफी चिंतित हूं, मलाला युसूफजई बोलीं

कश्‍मीर को अपने घर जैसा बताते हुए मलाला ने कहा, ‘जब मैं बच्ची थी, जब मेरे माता-पिता बच्चे थे और जब मेरे दादा-दादी भी युवा थे, तब से ही कश्‍मीर के लोग युद्ध प्रभावित क्षेत्र में रह रहे हैं. पिछले 7 दशक से कश्मीरी बच्चे गंभीर हिंसा के बीच रहने के लिए मजबूर हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
कश्‍मीर की महिलाओं-बच्‍चों के लिए काफी चिंतित हूं, मलाला युसूफजई बोलीं

मलाला युसूफजई (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तानी मूल की मानवाधिकार कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बयान जारी किया है. मलाला का कहना है कि वह कश्मीरी बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं. मलाला ने ट्विटर पर भारत और पाकिस्तान का नाम लिखे बिना कहा, 7 दशक से चली आ रही कश्मीर समस्या का समाधान संबंधित पक्षों को शांतिपूर्ण तरीके से ढूंढ़ना चाहिए. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला ने उम्मीद जताई कि 7 दशकों से चल रही कश्मीर में जल्द अमन का माहौल होगा.

यह भी पढ़ें : अजित डोभाल के कश्मीरियों के साथ खाना खाने पर भड़के कांग्रेस गुलाम नबी आजाद, दिया ये विवादित बयान

कश्‍मीर को अपने घर जैसा बताते हुए मलाला ने कहा, ‘जब मैं बच्ची थी, जब मेरे माता-पिता बच्चे थे और जब मेरे दादा-दादी भी युवा थे, तब से ही कश्‍मीर के लोग युद्ध प्रभावित क्षेत्र में रह रहे हैं. पिछले 7 दशक से कश्मीरी बच्चे गंभीर हिंसा के बीच रहने के लिए मजबूर हैं. मलाला ने लिखा कि वह कश्मीर की फिक्र करती हैं क्योंकि दक्षिणी एशिया ही उनका भी घर है.

पाकिस्तानी मूल की मलाला इस वक्त लंदन में रह रही हैं. उन्होंने लिखा, ‘1.8 बिलियन आबादी का घर दक्षिणी एशिया है और इनमें कश्मीरी भी हैं. हम अलग-अलग संस्कृति, धर्म, भाषा, खानपान, धर्म और परंपराओं को मानते हैं. मैं मानती हूं कि हम सब इस दुनिया में एक-दूसरे से मिले तोहफों की कद्र कर सकते हैं, एक-दूसरे से बहुत अलग होते हुए भी इस विश्व के लिए कुछ कर सकते हैं.’

यह भी पढ़ें : छात्रा ने पहन रखे थे ऐसे कपड़े, महिला ने मारा थप्पड़ और कहा- तुम्हारा रेप होना चाहिए

उन्होंने लिखा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि दक्षिणी एशिया, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और संबंधित पक्ष उनकी (कश्मीरी) तकलीफ को दूर करने के लिए काम करेंगे. हमारे जो भी मतभेद हों, लेकिन मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए हमें साथ आना चाहिए. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए और 7 दशक से चली आ रही कश्मीर समस्या के समाधान के लिए ध्यान देना चाहिए.’

जरूरी नहीं है कि हम एक-दूसरे को चोट पहुंचाते रहें
मलाला ने ट्विटर पर शेयर अपने नोट में लिखा कि एक-दूसरे को दुख पहुंचाते रहना कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने लिखा, ‘यह जरूरी नहीं है कि हम एक-दूसरे को दुख पहुंचाते रहें और लगातार पीड़ा में रहें. आज मैं कश्मीरी बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. इस हिंसा के माहौल में यही लोग (बच्चे-महिलाएं) ही सबसे दयनीय हालत में हैं और इन्हें भी सबसे ज्यादा युद्ध के भीषण परिणाम झेलने पड़ते हैं.’ 

Source : News Nation Bureau

INDIA jammu-kashmir Malala Yousafzai Jammu and Kashmir pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment