UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा मेरठ-बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी.
ये है मृतकों की पहचान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में ऑटो सवार 59 वर्षीय आसिया, 22 वर्षीय रजिया और 4 साल का मासूम नैमत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ऑटो में बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
चालक मौके से फरार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल बस को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है.
सामने आया हादसे का ये कारण
सर्किल ऑफिसर भास्कर मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
दुर्घटना के बाद आक्रोशित हो गए लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि मेरठ-बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, जहां ओवरस्पीड और लापरवाह ड्राइविंग आम हो गई है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और गुस्से का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को फिर से बहाल कर दिया.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: गाजीपुर में कार और बाइक की जोरदार भिडंत, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पसर गया मातम
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : हाथ में बेटे का कटा सिर लेकर रोती रही मां, भावुक कर देगी वजह!