logo-image
लोकसभा चुनाव

लाहौर ब्लास्ट: डिफेंस एरिया में धमाके से आठ लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

लाहौर के डिफेंस एरिया में धमाके से आठ लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि घटना एक जेनरेटर में धमाके से हुआ।

Updated on: 23 Feb 2017, 01:58 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के लाहौर में गुरुवार को हुए एक धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 से ज्यादा लोगों घायल हुए हैं। 

पाकिस्तानी अखबार 'दि डॉन' के मुताबिक धमाका लाहौर के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले डिफेंस क्षेत्र के वाई ब्लॉक में हुआ। फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। पाक मीडिया के मुताबिक इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और जांच जारी है।

धमाका कैसे हुआ और किस वजह से हुआ, इस बारे में अभी पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार किया है। कुछ पाक मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि धमाका एक रेस्टोरेंट के अंदर हुआ और इसका नुकसान पास की दूसरी इमारतों को भी हुआ।

हालांकि, पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि यह घटना जेनरेटर में धमाके से हुई।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस धमाके की वजह से चार कार और करीब 12 मोटरसाइकल भी बर्बाद हो गए। पुलिस ने हालांकि, इस धमाके को लेकर फिलहाल कुछ कहने से इंकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें: आतंक पर तिलमिलिया पाक: सेना को अफगानिस्तान में 'सर्जिकल स्ट्राइक' का आदेश