Arijit Singh: परफॉर्मेंस छोड़ स्टेज पर अरिजीत सिंह ने काटे नाखून, VIDEO देख फैंस हैरान

Arijit Singh Troll: इंटरनेट पर अरिजीत सिंह का एक वीडियो काफी वायरल है. इसमें सिंगर स्टेज पर नाखून काटते नजर आ रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Arijit Singh nails cutting

Arijit Singh nails cutting( Photo Credit : social media)

Arijit Singh Nails Cutting: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह आजकल काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने हाल में दुबई में एक कॉन्सर्ट किया था. तब पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी इस लाइव शो में शामिल हुई थीं. माहिरा के लिए अरिजीत ने रईस फिल्म का ओ जालिमा गाना डेडिकेट किया था. इसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. अब अरिजीत एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? 

Advertisment

अरिजीत स्टेज पर काटने लगे नाखून
अरिजीत सिंह का एक वीडियो सामने आया है. वो दुबई में परफॉर्म कर रहे थे. सिंगर ग्रे-शर्ट में नजर आ रहे हैं.  उन्होंने अपने सिर पर भगवा साफा बांधा हुआ है. शर्ट पर तिरंगा लगाए अरिजीत अचानक परफॉर्मेंस रोक कर नाखून काटने लगते हैं.  वो अपने नाखूनों को काटने के लिए नेल कटर लेते हुए मंच पर खड़े हो जाते हैं. हालांकि, नाखून काटते-काटते अरिजीत गाना गाते रहते हैं.  इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा और वायरल हो गया. 

यूजर्स ने अरिजीत को किया ट्रोल
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. हर कोई अरिजीत की इस हरकत को अनप्रोशेनल तरीका बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कमेंट करके अरिजीत से लाइव शो में ऐसी हरकत न करने की अपील की. एक यूजर ने लिखा, म्यूजिक कॉन्सर्ट में नेल कटर कौन लाता है...आपको ये सब स्टेज पर आने से पहले करना चाहिए था. ये काफी गैरपेशेवर तरीका है.."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Believe in Arijit Singh (@believeinarijit)

एक और यूजर ने लिखा, "ये सादगी नहीं गंदगी है आपको ये सब बैकस्टेज करना चाहिए.."

वहीं कुछ फैंस अरिजीत सिंह के सपोर्ट में उतरे और उन्होंने लाइव शो में नाखून काटने की वजह बताई. एक फैन ने लिखा,  "उन्होंने गिटार को ठीक तरीके से बजाने के लिए ऐसा किया. फैन ने कहा वो गिटार पर हाथ सेट नहीं कर पा रहे थे इसलिए नाखून काटने पड़े ये उनका डेडिकेशन है...."

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi बॉलीवुड न्यूज अरिजीत सिंह Arijit Singh Bollywood News
      
Advertisment