logo-image

'कोविड-19 से दुनिया का ध्यान भटका है, जिसका फायदा चीन उठाना चाहता है'

बीजिंग का यह मानना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 (COVID-19) के कारण विश्व का ध्यान भटका है और वह उसका फायदा उठा सकता है.

Updated on: 19 Jun 2020, 09:42 AM

highlights

  • चीन कोविड-19 की आड़ में दे रहा अपनी आक्रामक नीति को विस्तार.
  • दुनिया व्यस्त है कोरोना से जंग में, फायदा उठाना चाहता है चीन.
  • भारत-चीन सीमा विवाद पर अमेरिका की है करीबी नजर.

वॉशिंगटन:

अमेरिका (America) के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि भारतीय सीमा (India Border) समेत कई मोर्चों पर चीन (China) द्वारा की जा रही हरकतों से ऐसा लगता है कि बीजिंग का यह मानना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 (COVID-19) के कारण विश्व का ध्यान भटका है और वह उसका फायदा उठा सकता है. पूर्वी एशियाई एंव प्रशांत मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री डेविड स्टिलवेल ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन भारत-चीन की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है.

यह भी पढ़ेंः चीन मुद्दे पर प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक में RJD को न्योता नहीं, तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

कोरोना संक्रमण को चीन मान रहा अवसर
स्टिलवेल ने कांफ्रेंस कॉल के जरिए पत्रकारों से कहा कि चीन की भारत में हालिया कार्रवाई उसकी डोकलाम सहित भारतीय सीमा पर पहले की गई गतिविधियों की तरह ही है. स्टिलवेल ने कहा, 'कई मोर्चों पर चीन द्वारा ऐसा करने के पीछे वजह यह हो सकती है कि बीजिंग को ऐसा लगता है कि अभी दुनिया का ध्यान भटका हुआ है और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उबर रही दुनिया का पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने पर है, इस मौके को उसने फायदा उठाने के एक अवसर के तौर पर देखा होगा.'

यह भी पढ़ेंः कर्नल को मारा तो भारतीय सैनिकों ने क्यों नहीं चलाई चीनी सेना पर गोली- सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खड़े किए सवाल

अमेरिका रखे है नजर
चीन के भारत सहित अपने पड़ोसी देशों के साथ आक्रामक रवैया अपनाने पर किए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं इस पर सरकार का आधिकारिक रुख स्पष्ट नहीं कर रहा हूं लेकिन सार्वजनिक तौर पर उसके द्वारा ऐसा करने के कई स्पष्टीकरण मौजूद हैं.' स्टिलवेल ने कहा, 'हम जाहिर तौर पर भारत-चीन सीमा विवाद पर करीबी नजर रख रहे हैं.' द्विपक्षीय संबंधों और कोरोना वायरस महामारी पर विदेश मंत्री माइक पांपियो और शीर्ष चीनी राजनयिक यांग जिएची के बीच हवाई में बैठक के बाद उन्होंने यह बयान दिया.