/newsnation/media/media_files/2025/11/23/nepal-former-pm-kp-sharma-oly-says-i-will-form-my-own-army-kp-sharma-oli-2025-11-23-22-08-09.jpg)
KP Sharma Oli (X@kpsharmaoli)
नेपाल में सत्ता परिवर्तन हो गया है. केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस बीच, उन्होंने खुद की आर्मी बनाने का फैसला किया है. उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी सीपीएन-यूएमएल के लिए सिक्योरिटी फोर्स नेशनल वॉलंटियर सर्विस बनाई जाएगी.
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- Nepal Elections: नेपाल में जल्द हो सकते हैं आम चुनाव, कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की लगातार कर रही हैं बैठक
क्या बोले केपी शर्मा ओली
ओली ने कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. सरकार पर उन्होंने आम नागरिकों, पेशेवरों और मीडिया की सुरक्षा करने में नाकाम होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे अब उनकी पार्टी आगे बढ़कर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी.
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- नेपाल में न्यूजनेशन और भारतीय मीडिया की रिपोर्टिंग पर फैलाया गया फेक नैरेटिव, अब जानें क्या है पूरा सच
ओली को सितंबर में देना पड़ गया था इस्तीफा
बता दें, सितंबर में जेन-जी प्रदर्शन के बाद ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया था. इसके बाद से यूएमएल कार्यकर्ताओं और युवाओं के बीच कई बार झड़पें हो गईं हैं. पिछले सप्ताह ही दक्षिणी नेपाल में यूएमएल की एक रैली के बाद जेन-जी और यूएमएल कार्यकर्ताओं का टकराव हो गया था, जिस वजह से वहां दो दिन तक हिंसा हुई.
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगे को हटाया, 20 छात्रों की मौत बाद किया फैसला
अंतरिम सरकार चुनाव में सेना उतारने की तैयारी
नेपाल की अंतरिम सरकार अभी आम चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है. ऐसे में सरकार इस बार सेना उतारने की कोशिश कर रही है. दरअसल, सुरक्षा स्थिति के रिव्यू के बाद नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल यानी NSC ने सरकार से सिफारिश की है कि पांच मार्च 2026 को होने वाले आम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सेना की मदद ली जाए. रक्षा सचिव राज अर्याल ने कहा कि इसका उद्देश्य चुनाव को फ्री, फेयर और भयमुक्त बनाना है.
नेपाल की ये खबर भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल के संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, काठमांडू में Gen-Z का भारी प्रदर्शन, 80 घायल और एक की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us