Abdul Rehman Makki: भारत के मोस्ट वॉन्टेड अब्दुल रहमान मक्की की मौत, लाहौर में ऐसे तोड़ा दम, 26/11 का आरोपी था आतंकी

Lashkar-e-Taiba: भारत के मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है. लाहौर में उसने अंतिम सांसे लीं. हार्टअटैक से उसकी मौत हुई है.

Lashkar-e-Taiba: भारत के मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है. लाहौर में उसने अंतिम सांसे लीं. हार्टअटैक से उसकी मौत हुई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Lashkar-e-Taiba terrorists Abdul Rehman Makki Died due to Heart attack 26/11

Abdul Rehman Makki (FIle)

लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) की पाकिस्तान के लाहौर में मौत हो गई है. हार्टअटैक की वजह से उसकी जान चली गई है. मक्की मुंबई के 26/11 हमले का आरोपी है. मक्की 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार है. अमेरिका ने भी मक्की को ग्लोबल आतंकवादी घोषिक कर रखा था. वो भारत में मोस्ट वांटेड था. मक्की आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टेरर फंडिंग का काम संभालता था. 

Advertisment

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  प्राइवेट कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी और पेंशन, मोदी सरकार ने कर ली पूरी तैयारी

मक्की की इंटरनेशनल यात्रा पर भी प्रतिबंध

बता दें, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मक्की को 1267 ISIL (दा'एश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आंतकी घोषित कर रखा था. उसकी संपत्ति भी यूएनएससी ने फ्रीज कर दी है. मक्की की इंटरनेशनल यात्रा भी बैन कर दी थी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Chhattisgarh: महतारी वंदन योजना में फिर से लापरवाही, 1000 रुपये की जगह महिला को दिए जा रहे 500, पढ़ें खास खबर

इन सारे कामों में शामिल था आतंकी

16 जनवरी को मक्की को अलकायदा और ISIL से जुड़ने, लश्कर-ए-तैयबा और उसके समर्थन से टेरर फाइनेंसिंग, भर्ती करने, साजिश रचने और साजिश में शामिल होने जैसे कामों में शामिल होने के वजह से लिस्ट किया गया था. लश्कर की राजनीतिक शाखा जमाद-उद-दावा का प्रमुख भी मक्की ही था. मक्की लश्कर-ए-तैयबा के इंटरनेशनल रिलेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख का पद भी संभाल चुका है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Rajasthan: गरीबों की मदद के लिए राजस्थान सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, आप भी जानकर हो जाएंगे खुश  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- सरकार के इस फैसले के चलते फिर रुला सकते हैं प्याज, अच्छी पैदावार के बाद भी जानें क्यों बढ़ेंगी कीमतें

Lashkar E Taiba Abdul Rehman Makki Lashkar Terrorist Abdul Rehman Makki
      
Advertisment