छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की खास महतारी वंदन योजना में लगातार लापरवाही की शिकायतें आ रही हैं. छत्तीसगढ़ के अधिकारी बस्तर से लेकर सरगुजा तक पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. बस्तर में जहां सनी लियोनी के नाम पर फर्जी तरीके से योजना का लाभ एक व्यक्ति को दिया जा रहा था तो वहीं सरगुजा में एक 41 साल की हितग्राही को हर महीने महज 500 रुपये ही दिए जा रहे हैं. खास बात है कि योजना के तहत एक हजार रुपये दिया जा रहा है.
जानिए क्या है ताजा मामला
सरगुजा की रहने वाली हेमा कंसारी, 40 से 45 वर्ष की होंगी लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग उन्हें बुजुर्ग मान रहा है. हेमा को महतारी वंदन योजना के तहत महज 500 रुपये दिए जा रहे हैं. विभाग का कहना है कि हेमा को वृद्धा पेंशन दी जा रही है, लेकिन वृद्धा पेंशन का लाभ 60 साल के बाद ही दिया जाता है. ऐसे में उन्हें वृद्धा पेंशन कैसे मिल सकती है. खास बात है कि हेमा कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुकी हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
सनी लियोनी के नाम से चल रहा था फर्जी खाता
बता दें, सरगुजा से पहले बस्तर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. जहां, सनी लियोनी के नाम से फर्जी खाता बनाया गया था, जिससे महतारी वंदन योजना का लाभ लिया जा रहा था. खास बात है कि योजना में सनी लियोनी के पति का नाम जॉनी सिंस दर्ज था. मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी अलर्ट हो गए. उन्होंने मामले की जांच की और मुख्य आरोप को धर लिया. इस वजह से सरकार की देश भर में किरकिरी हुई.
महिला एवं बाल विकास मंत्री के इलाके में हुई लापरवाही
मामले में एडिशनल कलेक्टर ने बताया कि उन्हें इसकी जनाकारी अबी मिली है. वे जल्द इस मामले को सुलझा लेंगे. लापरवाही महिला एवं बाल विकास मंत्री के संभाग की है. इस वजह से ये सवाल खड़ा होता है कि क्या मंत्री के इलाके में ही विभाग के अधिकारी अलर्ट नहीं है.