दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों और रईसों में शामिल जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. कंपनी रविवार को अपने सब-ऑर्बिटल स्पेस टूरिस्ट फ्लाइट, एनएस-34 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. छह लोग स्पेस फ्लाइट से अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने वाले हैं. इन छह लोगों के एक व्यक्ति भारतीय मूल का नागरिक भी है, जिनका नाम- अरविंदर सिंह बहल है.
ये खबर भी पढ़ें- Shubhanshu Shukla: धरती पर चलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं शुभांशु शुक्ला, कहा- फोन भी भारी लग रहा है, लैपटॉप गिरा दिया
कौन हैं अरविंदर सिंह बहल
बहल आगरा के रहने वाले हैं और रियल एस्टेट इन्वेस्टर हैं. बहल अपनी साहसिक और वैश्विक यात्राओं के लिए फेमस हैं. वे उत्तरी ध्रुव से लेकर गीजा के पिरामिडों तक की यात्रा कर चुके हैं. वे अब अंतरिक्ष में जाने वाले हैं. अरविंदर सिंह अब अमेरिका के नागरिक बन गए हैं. उनका लक्ष्य है कि वे दुनिया के हर एक देश में कम से कम एक बार तो जरूर जाएंगे. उनके पास प्राइवेट पायलट का लाइसेंस हैं. उन्होंने हेलीकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग भी हासिल की है.
ये खबर भी पढ़ें- Shubhanshu Shukla: दो माह बाद परिवार से से मिले शुभांशु शुक्ला, पत्नी और बेटे को गले लगाकर हुए रुआसे
ये लोग करेंगे स्पेस की यात्रा
ब्लू ओरिजिन के साथ स्पेस की यात्रा उनके एडवेंचर और एक्सप्लोरेशन में उनकी रुचि को दिखाता है. ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम के तहत अरविंदर सिंह बहल के साथ प्यूर्टो रिको के वेदर साइंटिस्ट, तुर्की के व्यवसायी गखान एर्डेम, ब्रिटिश फिलांथ्रोपिस्ट लियोनेल पिचफोर्ड, उद्यमी जे.डी. रसेल और एमी अवॉर्ड विनर जर्नलिस्ट डेबोरा मार्टोरेल और एच.ई. जस्टिन सन शामिल हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Shubhanshu Shukla: धरती पर आने के बाद भी तुरंत घर नहीं आ पाएंगे शुभांशु शुक्ला, सात दिनों के लिए भेजा जाएगा पुनर्वास
छह बजे होगी लॉन्चिंग
ब्लू ओरिजिन अब तक 70 लोगों को कारमान लाइन के ऊपर भेज चुकी है. कामरान लाइन समुद्र तल से 100 किलोमीटर ऊपर एक काल्पनिक सीमा है, जो पृथ्वी के वायुमंडल को आउटर स्पेस से अलग करती है. वेस्टर्न टेक्सास स्थित लॉन्चिंग साइट से भारतीय समय के अनुसार 6 बजे एनएस-34 की लॉन्चिंग होगी. ब्लू ओरिजिन के सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर इसे लाइव देखा जा सकता है.