/newsnation/media/media_files/2025/08/30/italian-pm-doctored-photo-found-in-adult-website-2025-08-30-12-56-21.png)
Giorgia Meloni (X@GiorgiaMeloni)
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पोर्न साइट्स पर अपनी और अन्य महिलाओं की एडिटेड तस्वीरों पर आपत्ति जताई है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात की है. फिका नाम की वेबसाइट्स पर महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके उन्हें पोस्ट किया गया है.
वेबसाइट्स पर इतनी सारी प्रसिद्द महिलाओं की फोटोज
इन महिलाओं की लिस्ट में मेलोनी की बहन एरियाना, विपक्षी नेता एली श्लेन, चियारा फेरिग्न और यूरोपीय संघ की सांसद एलेसेंड्रा मोरेटी भी शामिल हैं. प्लेटफॉर्म पर करीब सात लाख यूजर थे. लेकिन आरोप लगने के बाद साइट के मैनेजर्स ने इसे बंद कर दिया है. प्लेटफॉर्म पर करीब सात लाख यूजर थे. हालांकि, आरोप लगने के बाद साइट के मैनेजर्स ने इसे बंद कर दिया है.
मेलोनी की ये खबर भी पढ़ें- US: व्हाइट हाउस में मेलोनी ने किया NAMASTE, सोशल मीडिया पर सामने आया VIDEO
वीआईपी सेक्शन में पोस्ट होती थी तस्वीर
फिका नाम की ये वेबसाइट एक पोर्न कंटेट वाली वेबसाइट है. इतालवी भाषा में इसे योनि कहा जाता है. इससे पहले भी कई महिलाओं ने प्लेटपोर्म की शिकायत की थी लेकिन उस वक्त कोई एक्शन नहीं हुआ था. खास बात है कि वेबसाइट पर हाई-प्रोफाइल महिलाओं की तस्वीरों के लिए अलग से वीआईपी सेक्शन बनाया गया है. इस वेबसाइट पर महिला की तस्वीरोें को एडिट किया जाता है. उनके शरीरों के बॉडी पार्ट्स को जूम करके यौन मुद्राओं में दिखाया जाता है. इसके अलावा, अश्लील कैप्शन लिखे जाते हैं. मामले में मेलोनी ने कहा कि 2025 में भी ऐसे लोग है, जो महिलाओं की गरिमा को कुचलना चाहते हैं और अश्लील गालियां देना सामान्य मानते हैं.
मेलोनी की ये खबर भी पढ़ें-मेलोनी का स्वागत करने के लिए घुटनों पर बैठ गया ये प्रधानमंत्री, रेड कार्पेट पर नमस्ते करने के बाद लगाया गले; सामने आया VIDEO
फेसबुक ग्रुप को कंपनी ने बंद किया
मामले की जांच शुरू हो गई है. प्लेटफॉर्म ने फेसबुक के अपने ग्रुप को भी बंद कर दिया है. इस पेज पर मर्द अपनी पत्नियों और अनजान महिलाओं की अंतरंग तस्वीरें शेयर करते थे. इस ग्रुप पर 32 हजार से अधिक सदस्य थे. इस ग्रुप का नाम मिया मोग्ली है, इतालवी भाषा में इसका मतलब मेरी पत्नी होता है.
मेलोनी की ये खबर भी पढ़ें-US: 'मोदी, ट्रंप और मुझसे पूरा लेफ्ट विंग परेशान है', लेफ्टिस्ट नेताओं को मेलोनी ने बताया पाखंडी