New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/fAHDCK743XgcwpRfTUsn.png)
Italy PM Meloni
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने घुटनों पर बैठकर किया. उन्होंने पहले नमस्ते किया फिर गले लगा लिया.
Italy PM Meloni
इटली और भारत के रिश्ते काफी ज्यादा मजबूत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटालियन प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी पक्के दोस्त हैं. इस बीच, मेलोनी की एक खबर आई है. दरअसल, बाल्कन देश के एक प्रधानमंत्री ने घुटनों पर बैठकर मेलोनी का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी शुक्रवार को बाल्कन देश अल्बानिया के दौरे पर थीं. इस दौरान, अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने जिस तरह मेलोनी का स्वागत किया, वह भारत सहित दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है. प्रधानमंत्री रामा मेलोनी के लिए बिछे रेड कार्पेट पर स्वागत करने के लिए घुटनों पर बैठे हुए थे. जैसे ही मेलोनी रेड कार्पेट पर आईं. वैसे ही उन्होंने सबसे पहले घुटनों पर बैठे-बैठे मेलोनी को नमस्ते किया फिर बाद में गले लगाया. दोनों नेता इस दौरान, खुश नजर आए. दोनों मुसकुरा रहे थे.
The Albanian Prime Minister got down on one knee to greet Giorgia Meloni on the red carpet. She’s the Queen of Europe right now. pic.twitter.com/WCybDLn4I7
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) May 17, 2025
बता दें, अल्बानिया की राजधानी टिराना में यूरोपियन पॉलिटिकल कम्यूनिटी समिट चल रहा है. इसी समिट में शामिल होने के लिए इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी टिराना पहुंची थीं. अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा के अंदाज को लोगों ने खूूब पसंद किया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स मेलोनी के खास अंदाज की सराहना कर रहे हैं.