मेलोनी का स्वागत करने के लिए घुटनों पर बैठ गया ये प्रधानमंत्री, रेड कार्पेट पर नमस्ते करने के बाद लगाया गले; सामने आया VIDEO

Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने घुटनों पर बैठकर किया. उन्होंने पहले नमस्ते किया फिर गले लगा लिया.

Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने घुटनों पर बैठकर किया. उन्होंने पहले नमस्ते किया फिर गले लगा लिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
  Albanian PM Welcomes meloni on knees and Hug Meloni Viral Video

Italy PM Meloni

इटली और भारत के रिश्ते काफी ज्यादा मजबूत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटालियन प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी पक्के दोस्त हैं. इस बीच, मेलोनी की एक खबर आई है. दरअसल, बाल्कन देश के एक प्रधानमंत्री ने घुटनों पर बैठकर मेलोनी का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी शुक्रवार को बाल्कन देश अल्बानिया के दौरे पर थीं. इस दौरान, अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने जिस तरह मेलोनी का स्वागत किया, वह भारत सहित दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है. प्रधानमंत्री रामा मेलोनी के लिए बिछे रेड कार्पेट पर स्वागत करने के लिए घुटनों पर बैठे हुए थे. जैसे ही मेलोनी रेड कार्पेट पर आईं. वैसे ही उन्होंने सबसे पहले घुटनों पर बैठे-बैठे मेलोनी को नमस्ते किया फिर बाद में गले लगाया. दोनों नेता इस दौरान, खुश नजर आए. दोनों मुसकुरा रहे थे.

वीडियो को खूब पंसद कर रहे हैं लोग

बता दें, अल्बानिया की राजधानी टिराना में यूरोपियन पॉलिटिकल कम्यूनिटी समिट चल रहा है. इसी समिट में शामिल होने के लिए  इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी टिराना पहुंची थीं. अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा के अंदाज को लोगों ने खूूब पसंद किया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स मेलोनी के खास अंदाज की सराहना कर रहे हैं.

 

Italy PM Italy PM meloni Georgia Meloni Italy PM Georgia Meloni
      
Advertisment