US: 'मोदी, ट्रंप और मुझसे पूरा लेफ्ट विंग परेशान है', लेफ्टिस्ट नेताओं को मेलोनी ने बताया पाखंडी

मेलोनी ने अमेरिका में लेफ्टिस्ट नेताओं की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, ट्रंप और मुझसे पूरा लेफ्ट विंग परेशान है. हालांकि, जनता को हम पर भरोसा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Giorgia Meloni Slams Left leaders and Praised PM Modi And Donald Trump

Giorgia Meloni (X)

इटली की प्रधानमंत्री ने दुनिया भर के लेफ्टिस्ट नेताओं पर बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने सभी लेफ्टिस्ट नेताओं को पाखंडी बताया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी, ट्रंप और मेरे जैसे राइट विंग नेताओं के उभरने से परेशान हैं. 

Advertisment

जनता को हम पर भरोसा है

मेलोनी ने कहा कि 90 के दशक में बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने जब ग्लोबल लेफ्टिस्ट नेटवर्क बनाया, तब उन्हें बड़ा नेता कहा गया. वहीं, अब जब ट्रंप, मेलोनी, मिलेई और पीएम मोदी की बात की जाती है तो लोकतंत्र खतरे में आ जाता है.  ये डबल स्टैंडर्ड है. हमें अब इसकी आदत पड़ गई. अच्छी बात है कि अब लोगों को भी इनके झूठ पर भरोसा नहीं है. लेफ्टिस्ट नेता हम पर कितना भी कीचड़ उछाल लें पर जनता को हम पर भरोसा है. वे हमें इसलिए ही वोट देते हैं.

लिबरल नेता हताश हो गए हैं- अमेरिका में बोलीं मेलोनी

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में मेलोनी कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी थीं. उन्होेंने इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस की तारीफ भी की. उन्होंने ट्रंप को मजबूत नेता बताया. उन्होंने कहा कि लेफ्ट विंग के नेता राइट विंग के नेताओं के आगे बढ़ने से नाराज हैं. खासतौर पर ट्रंप जब से व्हाइट हाउस लौटे हैं. ट्रंप के जीतने से लेफ्ट विंग घबराया हुआ है.

पांचवे दिन लगातार ट्रंप ने भारत के फंडिंग का मुद्दा उठाया

ट्रंप ने लगातार पांचवे दिन भारत को अमेरिका द्वारा दी जा रही फंडिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारत के चुनावों में मदद के लिए फंडिंग क्यों की जाए. भारत को पैसों की जरूरत नहीं है. बांग्लादेश में 250 करोड़ रुपये की फंडिंग मिलने पर उन्होंने कहा कि राजनीति को मजबूत करने और उनकी मदद करने के लिए फंडिंग की गई, जिससे एक कट्टरपंथी वामपंथी कम्युनिस्ट को वोट दिया जा सके. हमें देखना होगा कि उन्होंने आखिर में किसका समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- US Tariff: ‘भारत हो या फिर चीन, हम सब पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगें’, PM मोदी संग बैठक के कुछ दिन बाद आया ट्रंप का बयान

 

Donald Trump PM modi Giorgia Meloni
      
Advertisment