US Tariff: ‘भारत हो या फिर चीन, हम सब पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगें’, PM मोदी संग बैठक के कुछ दिन बाद आया ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर काफी ज्यादा आक्रामक हैं. उन्होंने कहा है कि वे जल्द भारत-चीन जैसे देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
  US India row regarding tariff PM Modi and Donald Trump

PM Modi and Donald Trump (File)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिका की यात्रा पर गए थे. इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता की. जिसमें टैरिफ पर भी चर्चा हुई. बैठक के एक सप्ताह बाद ही टैरिफ को लेकर ट्रंप ने भारत को फिर से धमकी दे दी. उन्होंने कहा कि भारत पर जैसा का तैसा टैरिफ लगाया जाएगा. 

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि वे जल्द ही भारत-चीन जैसे देशों पर जैसे का तैसा यानी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे. उनका कहना है कि अमेरिका भारत-चीन सहित अन्य देशों से आयात होने वाली चीजों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा, जितना ये देश अमेरिका की वस्तुओं पर लगाते हैं. 

जानिए ऐसे क्यों बोले ट्रंप?

शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि जल्द ही हम रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे. भारत और चीन जैसा कोई देश हो या फिर कोई कंपनी, वे हमारे प्रोडक्ट्स पर जितना टैरिफ चार्ज करते हैं. हम भी उतना ही टैरिफ चार्ज करेंगे. व्यापार में हम बराबरी चाहते हैं. ऐसा हमने पहले कभी नहीं किया पर अब करेंगे. बताया जा रहा है कि ट्रंप कोरोना से पहले भी ऐसे ही टैरिफ लागू करने की प्लानिंग में थे.

पढ़ें पूरी खबर- US: ट्रंप बोले- भारत के पास बहुत पैसा है, हम उन्हें दो करोड़ डॉलर क्यों दें; टैक्स वसूलने पर कही ये बात

पहले कार्यकाल में भारत को बताया था 'टैरिफ किंग'

ट्रंप टैरिफ को लेकर अपने पिछले कार्यकाल में भी काफी ज्यादा आक्रामक थे. पहले कार्यकाल में भी उन्होंने कई देशों के खिलाफ टैरिफ वार शुरू किया था, जो अमेरिका की वस्तुओं पर अधिक टैरिफ लगाते हैं. इन देशों में भारत भी शामिल था. ट्रंप भारत को टैरिफ किंग भी बोल चुके हैं. 

भारत को लेकर क्या बोले थे ट्रंप

पिछले सप्ताह पीएम मोदी के साथ मीटिंग करने से पहले ही ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि टैरिफ भारत में बहुत ज्यादा है. भारत व्यापार करने के लिहाज से बहुत कठिन देश है. उन्होंने बताया कि हार्ले डेविडसन भारत में टैरिफ के कारण अपनी बाइक्स नहीं बेच पाया था. हार्ले डेविडसन को वहीं पर निर्माण करने के लिए मजबूर किया गया था.

पढ़ें पूरी खबर- वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए भारत को मिलने वाले फंड को अमेरिका ने रोका, भाजपा ने साधा निशाना

 

US-India Tariff
      
Advertisment