/newsnation/media/media_files/2025/08/19/georgia-meloni-namaste-to-world-leaders-in-white-house-2025-08-19-10-20-20.png)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है. हालांकि, इस बीच एक और चीज थी, जिसने दुनिया भर का ध्यान खींचा. दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने व्हाइट हाउस में सबको नमस्ते करके अभिवादन किया. बता दें, नमस्ते हाथ जोड़कर अभिवादन करने की एक भारतीय परंपरा है, जो अमूमन हर भारतीय करता ही है. मेलोनी को नमस्ते करके अभिवादन करते हुए कई बार देखा गया है. इससे पहले इटली में आयोजित हुए जी-7 समिट के दौरान भी नेताओं का नमस्ते करते स्वागत किया गया था.
मेलोनी की ये खबर भी पढ़ें- मेलोनी का स्वागत करने के लिए घुटनों पर बैठ गया ये प्रधानमंत्री, रेड कार्पेट पर नमस्ते करने के बाद लगाया गले; सामने आया VIDEO
Global spotlight shines on Italy's PM Giorgia Meloni as she greets everyone with 'Namaste' at the White House, during her meeting with world leaders including US President & Ukrainian President Zelensky! #Namaste#WhiteHouse#GlobalDiplomacypic.twitter.com/VvNsoffJlA
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) August 19, 2025
सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हुआ मेलोनी का वीडियो
मेलोनी का नमस्ते करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग उनकी विनम्रता की सराहना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे सम्मानजनक और अभिवादन करने का वैक्लपिक और बेस्ट तरीका बता रहे हैं. बता दें, नमस्ते दुनिया भर में कोरोना महामारी के दौरान काफी प्रचलित हुआ था. दुनिया भर के नेता एक-दूसरे का अभिवादन हाथ जोड़कर नमस्ते करके कर रहे थे.
मेलोनी की ये खबर भी पढ़ें- पीएम मोदी की खास दोस्त जॉर्जिया मेलोनी के बचाव में उतरे एलन मस्क, मिल गई कड़ी हिदायत
पीएम मोदी के साथ भी दिखा था नमस्ते वाला अंदाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का नमस्ते करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और मेलोनी बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे. प्रधानमंत्री मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच की दोस्ती सोशल मीडिया पर एक बड़ा ट्रेंडिंग विषय है. उनकी दोस्ती को सोशल मीडिया पर हैशटैग #मेलोडी बनाया गया है, जो अकसर ट्रेंड करता है.
मेलोनी की ये खबर भी पढ़ें- US: 'मोदी, ट्रंप और मुझसे पूरा लेफ्ट विंग परेशान है', लेफ्टिस्ट नेताओं को मेलोनी ने बताया पाखंडी