Israel: हिजबुल्ला का वरिष्ठ कमांडर इस्राइली सेना के अटैक में ढेर, कहा- इसने अब तक 1900 बार शांति समझौता तोड़ा

Israel: इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच लंबे वक्त से संघर्ष जारी है. इस्राइल ने इस बीच एक बार फिर हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है. इस्राइल ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

Israel: इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच लंबे वक्त से संघर्ष जारी है. इस्राइल ने इस बीच एक बार फिर हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है. इस्राइल ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IDF File

IDF (File Photo)

Israel: इस्राइल को फिर से एक उपलब्धि हासिल हुई है. इस्राइल की सेना इस्राइल डिफेंस फोर्सेज ने दक्षिणी लेबनान के ज्वैया इलाके में एक हवाई हमला किया, जिसमें हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडर याह्मा अल-हज मारा गया. आईडीएफ ने इसके मरने की पुष्टि भी कर दी है. अल-हज की मौत से पहले इस्राइली सेना ने हिजबुल्ला के दो आतंकियों के मरने की जानकारी दी थी. 

Advertisment

आईडीएफ ने कही ये बातें

आईडीएफ ने रविवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्ला के वरिष्ठ आतंकी जकारिया याह्मा अल-हज को दक्षिणी लेबनान के ज्वैया इलाके को निशाना बनाया. आईडीएफ ने बताया कि अल-हज ने लेबनान की सुरक्षा प्रणालियों के अंदर एजेंटों को एक्टिव किया. उन्होंने लेबनान में हिजबुल्ला के विरोधियों को दबाया. इसकी गतिविधियां इस्राइल के लिए खतरा थीं. अल-हज की गतिविधियां इस्राइल और लेबनान के बीच हुए शांति समझौते का उल्लंघ करती थीं.

हिजबुल्ला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- लेबनान में हिजबुल्ला के वरिष्ठ लीडर की मौत, घर के पास हमलावरों ने छह राउंड फायरिंग की

इस्राइल की सेना नेे इससे पहले बताया था कि एक घंटे से भी कम वक्त में दक्षिणी लेबनान के अलग-अलग इलाकों में हवाई हमले किए गए थे. हमले में हिजबुल्ला के दो आतंकियों को खत्म कर दिया गया. 

हिजबुल्ला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- हिजबुल्ला के चार लड़ाकों ने दुबककर इजरायली सैनिकों पर किया ताबड़तोड़ हमला, इजरायल को हुआ बड़ा नुकसान

इस्राइल ने लगाए ये आरोप

इस्राइल ने हिजबुल्ला पर आरोप लगाए हैं कि आतंकी संगठन बार-बार शांति समझौते का उल्लंघन कर रहा है. हिजबुल्ला ने दावा किया कि हिजबुल्ला अब तक 1,900 से अधिक बार समझौते का उल्लंघन कर चुका है.   

हिजबुल्ला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Hezbollah New Chief: कैमिस्ट्री से ग्रेजुएट आतंकी बना हिजबुल्ला का नया चीफ, हसन नसरल्लाह का खास, जानें इसके बारे में सब कुछ

1900 बार शांति समझौता तोड़ चुका हिजबुल्ला

आईडीएफ ने बताया कि अक्टूबर की शुरुआत में उनकी सेना ने अक्टूबर की शुरुआत में दक्षिणी लेबनान में करीब 30 अलग-अलग जगहों पर हवाई हमले किए थे, जिससे हिजबुल्ला के 40 आतंकियों को मार गिराया गया. 

हिजबुल्ला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Hezbollah: ‘दुनिया भर के मुसलमानों हिजबुल्ला के साथ मजबूती से खड़े रहो’, नसरल्लाह की हत्या के बाद बोले खामेनेई

Israel
Advertisment