/newsnation/media/media_files/2024/10/29/RZe0fAU4czpSb4gBkHQy.jpg)
Hezbollah New Chief Naim Qassem
Hezbollah New Chief: इस्राइल के साथ तनातनी के बीच हिजबुल्ला ने अपने नये मुखिया का ऐलान कर दि़या है. हिजबुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उसका नया प्रमुख नईम कासिम है. हिजबुल्ला ने घोषणा से थोड़ी देर पहले ही उत्तरी इस्राइल पर रॉकेट दागा था. कुछ लोग हमले में घायल हो गए थे. घायलों में शामिल एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.
हिजबुल्ला ने बयान जारी कर कहा कि नईम पैगंबर मोहम्मद के प्रमाणिक इस्लाम और हिजबुल्ला के मूल सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध है. इसी वजह से उन्हें इस अहम पद के लिए चुना गया है. कासिम अब तक हिजबुल्ला के दूसरे नंबर का कमांडर था. वह धार्मिक स्कॉलर्स में से एक है. 1980 की शुरुआत में अब्बास अल-मौसौई, हसन नसरल्लाह और सुभी अल-तुफैली के साथ मिलकर हिजबुल्ला संगठन की स्थापना की थी.
युद्ध विराम का आह्वान कर चुके हैं नईम कासिम
महीने की शुरुआत में कासिम ने लेबनान में युद्धविराम का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि हिजबुल्ला ने इस्राइल ने और खतरनाक हमले की प्लानिंग कि थी पर अब उस रणनीति को बदल दिया गया है. इस्राइल ने हिजबुल्ला के कई बड़े नेताओं को भी निशाना बनाया था.
यह खबर भी पढ़ें- Diwali में कर्मचारियों की मौज ही मौज, DA के साथ-साथ कर्मियों को दिए इतने सारे फायदे
अब जानें कौन है नईम कासिम
बता दें, कासिम का जन्म दक्षिणी लेबनान के नबातियेह प्रांत के कफर किला गांव में हुआ था. कासिम हिजबुल्ला के मुख्य विचारकों में से एक है. यह हिजबुल्ला के फाउंडिंग सदस्य में से एक है. कासिम ने 1970 में लेबनान की यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान में ग्रेजुएशन किया था.