Hezbollah New Chief: कैमिस्ट्री से ग्रेजुएट आतंकी बना हिजबुल्ला का नया चीफ, हसन नसरल्लाह का खास, जानें इसके बारे में सब कुछ

Hezbollah New Chief: इस्राइल के साथ तनातनी के बीच हिजबुल्ला ने अपने नए प्रमुख के रूप में नईम कासिम का ऐलान किया है. कासिम हिजबुल्ला के संस्थापक सदस्यों में से एक है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Hezbollah New Chief Naim Qassem

Hezbollah New Chief Naim Qassem

Hezbollah New Chief: इस्राइल के साथ तनातनी के बीच हिजबुल्ला ने अपने नये मुखिया का ऐलान कर दि़या है. हिजबुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उसका नया प्रमुख नईम कासिम है. हिजबुल्ला ने घोषणा से थोड़ी देर पहले ही उत्तरी इस्राइल पर रॉकेट दागा था. कुछ लोग हमले में घायल हो गए थे. घायलों में शामिल एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

Advertisment

हिजबुल्ला ने बयान जारी कर कहा कि नईम पैगंबर मोहम्मद के प्रमाणिक इस्लाम और हिजबुल्ला के मूल सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध है. इसी वजह से उन्हें इस अहम पद के लिए चुना गया है. कासिम अब तक हिजबुल्ला के दूसरे नंबर का कमांडर था. वह धार्मिक स्कॉलर्स में से एक है. 1980 की शुरुआत में अब्बास अल-मौसौई, हसन नसरल्लाह और सुभी अल-तुफैली के साथ मिलकर हिजबुल्ला संगठन की स्थापना की थी. 

यह खबर भी पढ़ें- अब गंभीर मरीजों को हेलीकॉप्टर में मिलेगा मुफ्त इलाज, AIIMS में शुरू हुई सेवा, जानें हाईटेक एंबुलेंस में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

युद्ध विराम का आह्वान कर चुके हैं नईम कासिम

महीने की शुरुआत में कासिम ने लेबनान में युद्धविराम का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि हिजबुल्ला ने इस्राइल ने और खतरनाक हमले की प्लानिंग कि थी पर अब उस रणनीति को बदल दिया गया है. इस्राइल ने हिजबुल्ला के कई बड़े नेताओं को भी निशाना बनाया था. 

यह खबर भी पढ़ें- Diwali में कर्मचारियों की मौज ही मौज, DA के साथ-साथ कर्मियों को दिए इतने सारे फायदे

अब जानें कौन है नईम कासिम

बता दें, कासिम का जन्म दक्षिणी लेबनान के नबातियेह प्रांत के कफर किला गांव में हुआ था. कासिम हिजबुल्ला के मुख्य विचारकों में से एक है. यह हिजबुल्ला के फाउंडिंग सदस्य में से एक है. कासिम ने 1970 में लेबनान की यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान में ग्रेजुएशन किया था. 

यह खबर भी पढ़ें- Madrasa: ‘मदरसों के नाम पर बच्चों के साथ हो रहा छल’, प्रियंक कानूनगो ने किए चौंकाने वाले खुलासे

यह खबर भी पढ़ें-  Ayodhya Deepotsav: कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में खास सुरक्षा व्यवस्था, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानें सब कुछ

Hezbollah Chief Hezbollah News Hezbollah Attack Hezbollah Hezbollah Lebanon
      
Advertisment