हिजबुल्ला के चार लड़ाकों ने दुबककर इजरायली सैनिकों पर किया ताबड़तोड़ हमला, इजरायल को हुआ बड़ा नुकसान

Hezbollah-Israel War: इजरायल-हिजबुल्ला संघर्ष में अब तक 47 इजरायली सैनिकों की मौत हो चुकी है. वहीं, लेबनान में 3,360 लोगों की जान चली गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Hezbollah killed Six Israel Soldiers in lebanon

Hezbollah-Israel War

हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ाई में इजरायल की लड़ाई जारी है. इस बीच, हिजबुल्ला ने इजरायल को काफी बड़ा नुकसान पहुंचाया. लड़ाई में इजरायल के छह सैनिकों की मौत हो गई. दक्षिणी लेबनान में इजरायली सैनिकों की मौत हो गई. लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ जारी लड़ाई में अब तक इजरायल के 47 सैनिकों की मौत हो गई है. 

Advertisment

गांव में छापेमारी के दौरान गई सैनिकों की जान

इजरायल की मीडिया के अनुसार, इजरायल के सैनिकों ने बुधवार को एक गांव में छापेमारी की थी. इस दौरान, इमारत में दुबके हुए चार हिजबुल्ला आतंकियों ने इजरायली सैनिकों पर फायर खोल दिया. हमले में सैनिकों की मौत हो गई. हालांकि, इजरायली सैनिकों ने उन चारों को मौके पर ढेर कर दिया. हमले में मारे गए सैनिक गोलानी ब्रिगेड की 51वीं बटालियन के थे. इससे पहले दो अक्टूबर को भी इजरायल के आठ सैनिकों ने लेबनान में जान गंवाई थी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ABY: आपके काम की खबर, घर बैठे अभी चेक करें आयुष्मान भारत योजना के लिए आप पात्र हैं या फिर नहीं

लेबनान में अब तक 3,360 लोगों की मौत

इजरायली सैनिकों की मौत के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री कॉट्ज ने कहा कि हिजबुल्ला के खिलाफ जारी युद्ध में कोई भी ढील नहीं दी जाएगी. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सैनिकों की मौत पर दुख जताया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके उन्होंने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर इजरायल ने 23 सितंबर को बमबारी शुरू की थी. इजरायल ने 30 सितंबर को लेबनान में अपने सैनिक उतार दिए थे. इजरायल के हमलों में अब तक लेबनान के 3360 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को ही इजरायल के हमलों में राजधानी बेरूत में आठ लोगों की मौत हुई थी. 

 युद्ध में अब तक 42 हजार से अधिक लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के हमले में 42 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 16 हजार से अधिक मृतक को बच्चे हैं. गाजा के करीब एक लाख लोग इजरायल के हमले से घायल हो गए हैं. 10 हजार से अधिक लोग लापता हो गए हैं. इजरायल में अब तक 1,139 लोगों की मौत हो गई है. गाजा में 98 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Aadhar Card: किसी काम का नहीं है आधार कार्ड! सुप्रीम कोर्ट के बाद हाईकोर्ट ने लिया यह फैसला

 

Israel Hezbollah Attack Hezbollah
      
Advertisment