/newsnation/media/media_files/2024/10/26/pGHb6Kc8Oshf4C37xs9H.jpg)
Israel-Hamas Ceasefire
Israel-Hamas Ceasefire: गाजा में शांति स्थापित करने के लिए इस्राइल और हमास के बीच शांति समझौता हो गया है. बावजूद इसके गाजा में इस्राइल ने रातभर हवाई हमले किए. गाजा के चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि रातभर हुए हवाई हमलों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 81 हो गई है. बता दें, गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का आरोप है कि हमास ने उनके सैनिकों पर हमला कर रहा है और युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas Ceasefire: ‘हमें गाजा में फिर से युद्ध शुरू करने के लिए मजबूर मत करो’, हमास को डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी
81 लोगों की मौत की पुष्टि
दरअसल, गाजा में इस्राइल ने हवाई हमले किए, जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. उसके बाद जानकारी सामने आई कि 30 नहीं बल्कि 60 लोग हवाई हमले में मारे गए हैं. इसके बाद शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेल्मिया ने बताया कि अस्पताल में 21 और लोगों के शव आए हैं. इस प्रकारर से कुल 81 लोगों की हवाई हमले में मौत हुई है.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Israel-Hamas Ceasefire: अब खुद हमास गाजा के आम लोगों की सरेआम कर रहा है हत्या, अमेरिका-इस्राइल ने दी चेतावनी
मृतकों की संख्या में हो सकता है इजाफा
सेल्मिया ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. क्योंकि गाजा अस्पताल में 45 घायल लोग भी भर्ती है, जिनमें से कई गंभीर भी हैं. 45 घायलों में 20 बच्चे भी हैं.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Israel-Hamas Ceasefire: हमास 20 तो इस्राइल 250 कैदियों को करेगा रिहा, शांति समझौते के तहत 12 बजे होगी रिहाई
नेतन्याहू ने दिया आदेश
बता दें, दक्षिणी गाजा में आईडीएफ पर हमास की गोलीबारी पर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपत्ति जताई. उन्होंने मंगलवार को ही अपनी सेना को हमास पर कड़ा हमला करने का आदेश दिया. इस वजह से बीती रात इस्राइल ने गाजा में हमास पर कड़ा हमला किया. इस्राइल और हमास ने एक दूसरे पर युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Israel-Hamas Ceasefire: फिर से भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाने का डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, कहा- मैं युद्ध सुलझाने में एक्सपर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us