/newsnation/media/media_files/8J52TuxaqdvZFAPHO3NN.jpg)
Israel Army
Israel: गाजा में सीजफायर हो चुका है फिर भी गाजा में अंदर संघर्ष जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में इस्राइल समर्थित पांच मिलिशिया ग्रुप एक्टिव हो गए हैं. ये समूह गाजा के अलग-अलग इलाकों में हमास के सदस्यों को निशाना बना रहे हैं और उनकी हत्याएं कर रहे हैं.
मिलिशिया गैंग्स इस्राइल के कब्जे वाले पूर्वी गाजा में कर रहे हैं. उनका लक्ष्य हमास को सत्ता से हटाना है. इस्राइल इन्हें खुला समर्थन कर रहा है. दिसंबर की शुरुआत में पॉपुलर फोर्सेस के नेता यासर अबू शबाब की हत्या हुई थी. ये वही संगठन है, जिसे इस्राइल ने सबसे अधिक समर्थन दिया था. यासर की मौत पर हमास ने खुशियां मनाई थी. उसने मिठाईयां बांटी थी. यासर की मौत के बाद उनकी मिलिशिया कमजोर हो गई है. गैंग के कई लड़कों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इस्राइल ने एक बार कहा था कि यासर का गैंग रफाह में पुननिर्माण की सुरक्षा करेगा. जून 2025 में खुद नेतन्याहू ने माना था कि वह इन समूहों को एक्टिव कर रहा है.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel: हिजबुल्ला का वरिष्ठ कमांडर इस्राइली सेना के अटैक में ढेर, कहा- इसने अब तक 1900 बार शांति समझौता तोड़ा
हमास के इमाम का मिलिशिया ने कत्ल किया?
नवंबर की शुरुआत में दक्षिणी गाजा में दोपहर की नमाज के बाद मस्जिद से बाहर आते वक्त इमाम शेख मोहम्मद अबू मुस्तफा को बाइक सवार हमलावर ने गोली मार दी. दावा किया गया कि हत्या एक मिलिशिया समूह ने की है. बाद में कहा गया कि इमाम एक जिहादी थी. हत्या को हुसाम अल-अस्तल के नेतृत्व वाली मिलिशिया से जोड़ा गया. हालांकि, संगठन ने साफ कर दिया है कि इमाम की हत्या में उसकी कोई भूमिका नहीं है.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel: इस्राइल के खौफ में हमास के टॉप कमांडर, मोबाइल-लैपटॉप और टीवी-एसी तक का इस्तेमाल छोड़ा
हमास को मारने की कसम
अल-अस्तल खुद को काउंटर टेररिज्म स्ट्राइक फोर्स कहता है. वह खान यूनिस के एक गांव पर नियंत्रण करने का दावा करता है, जिस पर इस्राइल का कब्जा है. अस्तल का कहना है कि उसने हमास को हराने की कसम खाई है.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइल के चार सैनिकों की मौत, 85 फलस्तीनियों ने इस्राइली हमले में गंवाई जान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us