/newsnation/media/media_files/2025/10/04/hamas-2025-10-04-01-54-07.jpg)
Hamas (ANI)
Israel: हमास के टॉप कमांडरों पर इस्राइल लगातार हमले कर रहा है. विदेश में छिपे हमास के कमांडरों को भी इस्राइल जहन्नुम पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. लगातार हो रहे हमलों के वजह से हमास ने अब तक के कड़े नियम लागू कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोहा में हाल में हुए फेल्ड असैसिनेशन अटैक के बाद हमास के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी सुरक्षा और पुख्ता कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हमास के नेताओं को ट्रैक कर रहा है. इस वजह से खतरा और बढ़ गया है. इस्राइल के डर से हमास ने नया सिक्योरिटी दस्तावेज जारी किया है, जिसमें कई सारे कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइल के चार सैनिकों की मौत, 85 फलस्तीनियों ने इस्राइली हमले में गंवाई जान
इलेक्ट्रॉनिक सामान 70 मीटर दूर रखे जाएंगे
नई गाइडलाइंस के अनुसार, हमास नेता कभी भी किसी एक जगह पर कोई मीटिंग नहीं करेंगे. समय और लोकेशन लगातार बदले जाएंगे, जिससे कोई जानकारी लीक न हो. सभी तरह के मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, लैपटॉप, ब्लूटूथ डिवाइस, वाई-फाई, टीवी स्क्रीन और एसी तक को मीटिंग लोकेशन में लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. दस्तावेज में साफ कहा गया कि मीटिंग पॉइंट से कम से कम 70 मीटर दूर सभी इलेक्ट्रॉनिक और मेडिकल डिवाइसेज रखे जाएंगे. मीटिंग हॉल को मीटिंग से पहले पूरा चेक किया जाएगा.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइल ने हमास के 40 लड़ाकों को मारा, राफा में नौ महीने से सुरंग में फंसे थे आतंकी
इजराइल के निशाने पर हमास के टॉप कमांडर
इस्राइल पिछले दो वर्षों में हमास और हिजबुल्ला के कई टॉप कमांडरों को ढेर कर चुका है, जिसमें हसन नसरल्लाह, इस्माइल हानिया और याह्मा असनावर जैसे नेता शामिल हैं. दो दिसंबर को इस्राइल ने दावा किया था कि उन्होंने बेरूत के दक्षिणी इलाके में स्ट्राइक की और हिजबुल्ला के डिप्टी चीफ हाइथम अली तबतबाई को मार गिराया. इस्राइल ने इसी सप्ताह टनल में फंसे 40 से अधिक हमास लड़ाकों को मार डाला था.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas Ceasefire: शांति समझौते के बाद भी इस्राइल ने गाजा पर किया हमला, 81 लोगों की गई जान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us