Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइल ने हमास के 40 लड़ाकों को मारा, राफा में नौ महीने से सुरंग में फंसे थे आतंकी

Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध तो अब खत्म हो गया है. इस बीच इस्राइली सेना ने सुरंग में फंसे हमास के 40 लड़ाकों को मार दिया है. खुद इस्राइली सेना ने इस बात की जानकारी दी है.

Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध तो अब खत्म हो गया है. इस बीच इस्राइली सेना ने सुरंग में फंसे हमास के 40 लड़ाकों को मार दिया है. खुद इस्राइली सेना ने इस बात की जानकारी दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Israel Killed 40 Hamas Fighters in Rafah Border

Israel-Hamas Ceasefire

Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम हो गया है. इस बीच, इस्राइल ने दावा किया कि उसने सुरंग में फंसे 40 हमास लड़ाकों को मार दिया है. लड़ाके गाजा के दक्षिणी शहर राफा की सुरंगों में मौजूद थे. रविवार रात इस्राइली सेना ने एक बयान जारी किया. बयान में इस्राइली सेना ने बताया कि लड़ाकों को खत्म करने के लिए राफा में मौजूद सुरंगों को नष्ट किया जा रहा है. पिछले सप्ताह सुरंगों के अंदर 40 से अधिक लड़ाके मारे गए थे. 

Advertisment

इस्राइल ने पहले भी कई बार दावे किए हैं कि उन्होंने राफा में हमास के कई लड़ाकों को मारा है और गिरफ्तार किया है. लेकिन हमास की ओर से कभी भी इन दावों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इस्राइली मीडिया की मानें तो पिछले नौ महीने से राफा की जमीन के नीचे करीब 200 लड़ाके फंसे हुए हैं. हमास उनकी मांग कर रहा है, लेकिन इस्राइल उन्होंने निकलने नहीं दे रहा है. 

सुरंग में फंसे लड़ाके बाहरी दुनिया से अनजान

विदेशी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राफा की सुरंगों में करीब नौ महीने से फंसे लड़ाकों को शायद ये तक पता नहीं होगा कि इस्राइल और हमास के बीच शांति समझौता हो गया है. युद्धविराम को जारी रखने के लिए उन लड़ाकों को निकालना आवश्यक है. 

इस्राइल शांति समझौते की इस शर्त को नहीं मान रहा

नौ नवंबर 2025 को इस्राइल और हमास के बीच शांति समझौता हुआ था. इस समझौते में कहा गया था कि हमास के लड़ाकों को निकलने के लिए रास्ता दिया जाए. इस्राइल उन्हें मारने की बजाए किसी अन्य देश या फिर गाजा के अन्य इलाकों में जाने की अनुमति देगा. हालांकि, इस्राइल अब इसके लिए राजी नहीं है. 

हमास ने भी शांति समझौते की इस शर्त को तोड़ा

वहीं, शांति समझौते में ये भी कहा गया था कि हमास हथियार डाल दें और गाजा में बनी सुरंगों की जानकारी इस्राइल के साथ साझा करे, जिससे इस्राइल उन्हें नष्ट कर दे. हालांकि इस बारे में हमास ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं है.  

Israel Hamas Ceasefire
Advertisment